Sports

FIH Women's Junior World Cup: सलीमा संभालेंगी टीम की कमान, जर्मनी-मलयेशिया और वेल्स के ग्रुप में शामिल है भारत

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Thu, 17 Mar 2022 11:18 PM IST

सार

मिडफील्डर सलीमा टेटे दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रम में एक अप्रैल से शुरू होने वाले एफआईएच महिला जूनियर विश्व कप के लिए बृहस्पतिवार को भारत की 20 सदस्यीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 संक्रमण के ओमिक्रोन प्रारूप के खतरे को देखते हुए पिछले साल दिसंबर में इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था।

ख़बर सुनें

मिडफील्डर सलीमा टेटे दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रम में एक अप्रैल से शुरू होने वाले एफआईएच महिला जूनियर विश्व कप के लिए बृहस्पतिवार को भारत की 20 सदस्यीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 संक्रमण के ओमिक्रोन प्रारूप के खतरे को देखते हुए पिछले साल दिसंबर में इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। डिफेंडर इशिका चौधरी टूर्नामेंट में भारत की उप कप्तान होंगी। टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम का हिस्सा रही मिडफील्डर शर्मिला देवी और लालरेमसियामी को भी टीम में जगह मिली है।

टीम में गोलकीपर के रूप में बिचु देवी खारिबम और खुशबू को शामिल किया गया है। बिचु देवी ने हाल में जर्मनी के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग मैच में सीनियर भारतीय टीम की ओर से पदार्पण किया। रक्षा पंक्ति में मारिना लालरामनघाकी, प्रीति, प्रियंका, इशिका चौधरी और अक्षता अबासो देखाले को जगह मिली है। मिडफील्ड में टेटे, शर्मिला और लालरेमसियामी के अलावा रीत, अजमीना कुजुर, बलजीत कौर और वैष्णवी विट्ठल फाल्के शामिल हैं। अग्रिम पंक्ति में लालरिंदिकी, जीवन किशोरी टोप्पो, मुमताज खान, ब्यूटी डुंगडुंग, दीपिका और संगीता कुमारी शामिल हैं।

नौ साल पहले जीता था कांस्य पदक :  
हाल के समय में भारतीय जूनियर टीम का विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2013 में रहा जब उसने शूटआउट में इंग्लैंड को हराकर कांस्य पदक जीता। भारतीय टीम को पूल डी में जर्मनी, मलयेशिया और वेल्स के साथ रखा गया है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत दो अप्रैल को वेल्स के खिलाफ करेगी जबकि एक दिन बाद तीन अप्रैल को जर्मनी से भिड़ेगी। टीम अपना अंतिम ग्रुप मैच मलयेशिया के खिलाफ पांच अप्रैल को खेलेगी। क्वार्टर फाइनल आठ अप्रैल को जबकि सेमीफाइनल 10 अप्रैल को खेले जाएंगे। फाइनल 12 अप्रैल को होगा।

टीम इस प्रकार है : 

  • गोलकीपर : बिचु देवी खारिबम और खुशबू,
  • डिफेंडर: मारिना लालरामनघाकी, प्रीति, प्रियंका, इशिका चौधरी और अक्षता अबासो देखाले।
  • मिडफील्डर : सलीमा टेटे (कप्तान), शर्मिला देवी लालरेमसियामी, रीत, अजमीना कुजुर, बलजीत कौर और वैष्णवी विट्ठल फाल्के।
  • फॉरवर्ड  : लालरिंदिकी, जीवन किशोरी टोप्पो, मुमताज खान, ब्यूटी डुंगडुंग, दीपिका और संगीता कुमारी।
  • स्टैंडबाई : माधुरी किंडो, नीलम, मंजू चौरसिया, रुतुजा ददासो पिसल और अन्नु।

विस्तार

मिडफील्डर सलीमा टेटे दक्षिण अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रम में एक अप्रैल से शुरू होने वाले एफआईएच महिला जूनियर विश्व कप के लिए बृहस्पतिवार को भारत की 20 सदस्यीय टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 संक्रमण के ओमिक्रोन प्रारूप के खतरे को देखते हुए पिछले साल दिसंबर में इस टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया गया था। डिफेंडर इशिका चौधरी टूर्नामेंट में भारत की उप कप्तान होंगी। टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही भारतीय टीम का हिस्सा रही मिडफील्डर शर्मिला देवी और लालरेमसियामी को भी टीम में जगह मिली है।

टीम में गोलकीपर के रूप में बिचु देवी खारिबम और खुशबू को शामिल किया गया है। बिचु देवी ने हाल में जर्मनी के खिलाफ एफआईएच प्रो लीग मैच में सीनियर भारतीय टीम की ओर से पदार्पण किया। रक्षा पंक्ति में मारिना लालरामनघाकी, प्रीति, प्रियंका, इशिका चौधरी और अक्षता अबासो देखाले को जगह मिली है। मिडफील्ड में टेटे, शर्मिला और लालरेमसियामी के अलावा रीत, अजमीना कुजुर, बलजीत कौर और वैष्णवी विट्ठल फाल्के शामिल हैं। अग्रिम पंक्ति में लालरिंदिकी, जीवन किशोरी टोप्पो, मुमताज खान, ब्यूटी डुंगडुंग, दीपिका और संगीता कुमारी शामिल हैं।

नौ साल पहले जीता था कांस्य पदक :  

हाल के समय में भारतीय जूनियर टीम का विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2013 में रहा जब उसने शूटआउट में इंग्लैंड को हराकर कांस्य पदक जीता। भारतीय टीम को पूल डी में जर्मनी, मलयेशिया और वेल्स के साथ रखा गया है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत दो अप्रैल को वेल्स के खिलाफ करेगी जबकि एक दिन बाद तीन अप्रैल को जर्मनी से भिड़ेगी। टीम अपना अंतिम ग्रुप मैच मलयेशिया के खिलाफ पांच अप्रैल को खेलेगी। क्वार्टर फाइनल आठ अप्रैल को जबकि सेमीफाइनल 10 अप्रैल को खेले जाएंगे। फाइनल 12 अप्रैल को होगा।

टीम इस प्रकार है : 

  • गोलकीपर : बिचु देवी खारिबम और खुशबू,
  • डिफेंडर: मारिना लालरामनघाकी, प्रीति, प्रियंका, इशिका चौधरी और अक्षता अबासो देखाले।
  • मिडफील्डर : सलीमा टेटे (कप्तान), शर्मिला देवी लालरेमसियामी, रीत, अजमीना कुजुर, बलजीत कौर और वैष्णवी विट्ठल फाल्के।
  • फॉरवर्ड  : लालरिंदिकी, जीवन किशोरी टोप्पो, मुमताज खान, ब्यूटी डुंगडुंग, दीपिका और संगीता कुमारी।
  • स्टैंडबाई : माधुरी किंडो, नीलम, मंजू चौरसिया, रुतुजा ददासो पिसल और अन्नु।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: