स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Fri, 11 Feb 2022 05:11 PM IST
सार
युवा ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह की हैट्रीक की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 10-2 से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम की यह एफआईएच हॉकी प्रो लीग में दूसरी जीत है।
युवा ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह की हैट्रीक की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 10-2 से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम की यह एफआईएच हॉकी प्रो लीग में दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने फ्रांस को 5-0 से हराया था।
भारत की तरफ से सबसे पहले हरमनप्रीत सिंह ने दुसरे मिनट में गोल कर टीम का खाता खोला और इसके बाद अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे जुगराज ने लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर को सफलता से गोल में तब्दील किया। उन्होंने सबसे पहले चौथे मिनट में गोल किया और फिर छठे मिनट में अपना दूसरा गोल दागा। जुगराज यहीं नहीं रूके और 23वें मिनट में अपना तीसरा गोल भी कर दिया।
जुगराज के अलावा गुरसाहीबजीत सिंह (24वें, 36वें मिनट), दिलप्रीत सिंह (25वें, 58वें मिनट) और मनदीप सिंह (27वें मिनट) ने गोल किए। भारतीय टीम पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका के ऊपर हावी रही और मैच में कुल 12 पेनल्टी कॉर्नर किए।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेनिएल बेल (44वें मिनट) और रिचर्ड पॉट्ज (45वें मिनट) ने गोल किए।
विस्तार
युवा ड्रैग फ्लिकर जुगराज सिंह की हैट्रीक की मदद से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा मुकाबले में 10-2 से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम की यह एफआईएच हॉकी प्रो लीग में दूसरी जीत है। इससे पहले टीम ने फ्रांस को 5-0 से हराया था।
भारत की तरफ से सबसे पहले हरमनप्रीत सिंह ने दुसरे मिनट में गोल कर टीम का खाता खोला और इसके बाद अपना दूसरा अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे जुगराज ने लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर को सफलता से गोल में तब्दील किया। उन्होंने सबसे पहले चौथे मिनट में गोल किया और फिर छठे मिनट में अपना दूसरा गोल दागा। जुगराज यहीं नहीं रूके और 23वें मिनट में अपना तीसरा गोल भी कर दिया।
जुगराज के अलावा गुरसाहीबजीत सिंह (24वें, 36वें मिनट), दिलप्रीत सिंह (25वें, 58वें मिनट) और मनदीप सिंह (27वें मिनट) ने गोल किए। भारतीय टीम पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका के ऊपर हावी रही और मैच में कुल 12 पेनल्टी कॉर्नर किए।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेनिएल बेल (44वें मिनट) और रिचर्ड पॉट्ज (45वें मिनट) ने गोल किए।
Source link
Like this:
Like Loading...
dilpreet singh, fih hockey pro league, gursahibjit singh, Hockey Hindi News, hockey india, Hockey News in Hindi, hockey pro league, indian hockey team, Jugraj singh, pro hockey league 2022, Sports News in Hindi