बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Tue, 29 Mar 2022 02:20 PM IST
सार
साल 1971 में शुरू हुई कुरियर कंपनी फेडेक्स में दुनियाभर में 6,00,000 कर्मचारी कार्यरत हैं। अब इस कंपनी में भारतीय मूल के राज सुब्रमण्यम का राज चलेगा। कंपनी ने उन्हें अपना नया सीईओ नियुक्त किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, राज सुब्रमण्यम, फ्रेडरिक डब्ल्यू स्मिथ की जगह लेंगे, जो वर्तमान में कंपनी के चेयरमैन और सीईओ पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
ख़बर सुनें
विस्तार
फ्रेडरिक की जगह लेंगे सुब्रमण्यम
रिपोर्ट के मुताबिक, राज सुब्रमण्यम, फ्रेडरिक डब्ल्यू स्मिथ की जगह लेंगे, जो वर्तमान में कंपनी के चेयरमैन और सीईओ पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। स्मिथ का कार्यकाल एक जून को समाप्त हो रहा है। यहां बता दें कि फ्रेडरिक डब्ल्यू स्मिथ फेडेक्स के फाउंडर भी हैं। उन्होंने राज के बारे में बात करते हुए कहा कि जब हम आगे की तरफ देखते हैं, तो हमें इस बात का बहुत संतोष होता है कि राज की क्षमता का लीडर फेडेक्स को उसके बहुत सफल भविष्य में ले जाने की है।
तिरुवनंतपुरम से रखते हैं ताल्लुक
यहां बता दें कि सुब्रमण्यम केरल के तिरुवनंतपुरम के रहने वाले हैं और फिलहाल टेनेसी के मेम्फिस में रहते हैं। आईआईटी-मुंबई से केमिकल इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने सायराक्यूज यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में मास्टर की डिग्री हासिल की थी। राज ने एस्टिन के टेक्सास यूनिवर्सिटी से एमबीए भी किया है। गौरतलब है कि राज सुब्रमण्यन को 2020 में फेडेक्स के बोर्ड में शामिल किया गया था। कंपनी ने कहा है कि वह बोर्ड में बने रहेंगे। प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग अफसर बनने से पहले सुब्रमण्यन फेडेक्स एक्सप्रेस के प्रेसिडेंट और सीईओ थे।
कई बड़ी संस्थाओं में दीं सेवाएं
राज सुब्रमण्यम फेडेक्स कॉर्पोरेशन के अलावा फर्स्ट हराइजन कॉर्पोरेशन के बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं। इसके अलावा भी उन्होंने कई कंपनियों मे अहम जिम्मेदारियों को संभाला है। रिपोर्ट के मुताबिक, कॉर्पोरेट दुनिया में राज के योगदान के लिए आईआईटी-मुंबई की ओर से उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है। यूनिवर्सिटी ऑफ मेम्फिस में फोगेलमैन कॉलेज ऑफ बिजनेस एंड इकोनॉमिक्स ने उन्हें हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था।
