Entertainment

Farhan Akhtar Birthday Special: इस फिल्म के लिए 11 रुपये में किया था काम, मां ने इस वजह से दी थी घर से निकालने की धमकी

फरहान अख्तर
– फोटो : अमर उजाला

फरहान अख्तर बॉलीवुड में टैलेंट का पावरहाउस हैं। एक अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, गायक से लेकर एक टेलीविजन होस्ट तक हर रोल को फरहान अख्तर ने बखूबी निभाया है। बॉलीवुड के मशहूर लेखक व कवि जावेद अख्तर और अभिनेत्री हनी ईरानी के बेटे फरहान अख्तर ने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। इसके अलावा अभिनेता सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय भूमिका निभाते हैं।  उनकी पहल मर्द (MARD) के माध्यम से वह बलात्कार और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाते हैं। यही वजह है कि आज वह कई युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। तो चलिए आज अभिनेता के जन्मदिन के खास मौके पर उनसे जुड़े कुछ अनसुने और दिलचस्प किस्से जानते हैं।

फरहान अख्तर
– फोटो : सोशल मीडिया

मां ने दी थी घर से निकालने की धमकी

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि फरहान एक कॉलेज ड्रॉपआउट हैं और उसकी मां ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर उन्होंने अपने जीवन में कुछ नहीं किया तो वे उन्हें घर से निकाल देंगी। इस धमकी की वजह से फरहान ने अपने पिता की ही तरह एक पटकथा लिखना शुरू किया और इस तरह उन्होंने फिल्म ‘दिल चाहता है’ की कहानी लिखि। इस फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।

फरहान अख्तर
– फोटो : सोशल मीडिया

शोले नहीं है परफेक्ट फिल्म

कथित तौर पर, अख्तर ने अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र अभिनीत क्लासिक फिल्म ‘शोले’ को लगभग 50 बार देखा है, लेकिन वह नाखुश थे क्योंकि उन्हें यह परफेक्ट नहीं लगी। उन्हें बिग बी की फिल्म ‘दीवार’ बेहद पसंद है।

फरहान अख्तर
– फोटो : अमर उजाला, मुंबई

हॉलीवुड डेब्यू 

बॉलीवुड के अलावा अख्तर का हॉलीवुड कनेक्शन भी है। अभिनेता ने 2004 में ‘ब्राइड एंड प्रेजुडिस’ नामक फिल्म के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी शुरुआत की थी। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहीं हैं।

फरहान अख्तर
– फोटो : सोशल मीडिया

इस सुपरहिट फिल्म को किया था रिजेक्ट

क्या आप जानते हैं कि ‘रंग दे बसंती’ के लिए फरहान पहली पसंद थे। निर्माताओं ने आमिर खान से पहले फरहान को संपर्क किया था। लेकिन उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। इसके अलावा अभिनेता ने ‘दम मारो दम’ में राणा दग्गुबाती के रोल को भी ठुकरा दिया था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: