स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, जेद्दा
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Mon, 06 Dec 2021 10:03 PM IST
सार
लुईस हैमिल्टन के सऊदी अरब ग्रां प्री जीतने के बाद मैक्स वर्स्टाप्पेन और हैमिल्टन के अंक बराबर हो गए हैं। अब अबुधाबी में होने वाली आखिरी रेस में ये दोनों एक दूसरे को पीछे छोड़ने की कोशिश करेंगे।
लुईस हैमिल्टन
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
मौजूदा विश्व चैंपियन मर्सिडीज के लुईस हैमिल्टन ने सऊदी अरब ग्रां प्री जीतकर अंतिम रेस से पहले रेडबुल के मैक्स वर्स्टाप्पेन के साथ फॉर्मूला वन खिताब की जंग रोचक बना दी। इन दोनों प्रतिद्वंद्वी ड्राइवर के अब समान अंक हैं और ऐसे में अबुधाबी में होने वाली आखिरी रेस में वे खिताबी दौड़ में एक-दूसरे को पीछे छोड़ने का प्रयास करेंगे।
हैमिल्टन अपने आठवें जबकि वर्स्टाप्पेन अपने पहले विश्व कप खिताब की कवायद में हैं। हैमिल्टन ने लगातार तीसरी रेस जीतकर अपने अंकों की संख्या वर्स्टाप्पेन के समान 369.5 पर पहुंचा दी है। ब्रिटेन का यह ड्राइवर अब आठवां खिताब जीतने और माइकल शूमाकर से आगे निकलने के करीब पहुंच गया है।