स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, दुबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Sun, 27 Feb 2022 05:31 PM IST
सार
मेन्स सिंगल्स की बात करें तो जिरी वेस्ले फिलहाल 123वें रैंक पर हैं। वह 30 साल के दुबई टेनिस चैंपियनशिप के इतिहास के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम रैंक वाले खिलाड़ी हैं।
आंद्रे रूबलेव
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
रूस के आंद्रे रुबलेव ने दुबई टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। उन्होंने शनिवार को हुए फाइनल में क्वालिफायर जिरी वेस्ले को 6-3, 6-4 से हराया। यह रुबलेव का दो हफ्ते में जीता गया लगातार दूसरा टाइटल है।
वहीं, मेन्स डबल्स के फाइनल में टिम पुएट्ज और माइकल वेनस ने करीब दो घंटे तक चले मुकाबले में निकोला मेकटिच और मेट पाविच को 6-3, 6-7, 16-14 से हराया। यह वेनस का दूसरा दुबई चैंपियनशिप टाइटल है। इससे पहले उन्होंने 2020 में जॉन पीयर्स के साथ यह खिताब जीता था। यह लगातार दूसरी साल है जब मेकटिच और पाविच रनर अप रहे।
मेन्स सिंगल्स की बात करें तो जिरी वेस्ले फिलहाल 123वें रैंक पर हैं। वह 30 साल के दुबई टेनिस चैंपियनशिप के इतिहास के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम रैंक वाले खिलाड़ी हैं। वेस्ले अगर यह टूर्नामेंट जीत जाते तो वह एटीपी 500 सीरीज टूर्नामेंट जीतने वाले तीसरे क्वालिफायर खिलाड़ी होते।
आंद्रे रुबलेव
हालांकि, ऐसा नहीं हो सका और दूसरी वरीयता प्राप्त रुबलेव ने वेस्ले को फाइनल में हराया। रुबलेव ने पिछले हफ्ते मारसाइल में भी खिताब जीता था। उन्होंने पिछले चार मैच में पहली बार शुरुआती कुछ घंटे में सर्व में एक भी अंक नहीं गंवाया। रुबलेव ने फाइनल में सर्व में सिर्फ दो अंक गंवाए। उन्होंने पहले सेट में 3-1 की बढ़त बना ली थी और बाद में सेट भी जीत लिया।
दूसरे सेट में रुबलेव कुछ दबाव में दिखे। हालांकि, जूझते हुए ही उन्होंने पहले 1-0 की बढ़त बनाई। फिर 4-1 की लीड ली। इसके बाद वेस्ले ने वापसी की और अगले दो सेट जीते और स्कोर 4-3 कर दिया। हालांकि, रुबलेव ने शानदार खेल दिखाते हुए दूसरा सेट 6-4 से जीत लिया।