ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Wed, 16 Feb 2022 12:05 PM IST
सार
Dream Astrology: अक्सर हमें कई बार बहुत डरावने सपने आते हैं, लेकिन जरूरी नहीं सभी डरावने सपने अशुभ संकेत देते हैं। वास्तव में बहुत से ऐसे डरावने सपने हैं जो हमे शुभ संकेत देते हैं।
Dream Astrology: स्वप्न अवचेतन मन में चल रहे विचारों के अलावा भविष्य की घटनाओं का भी इशारा देते हैं। स्वप्न शास्त्र में हर तरह के सपने के शुभ-अशुभ मतलब बताए गए हैं। कुछ सपने ऐसे होते हैं, जिनका आना जिंदगी में सुख-संपत्ति, वैभव-ऐश्वर्य आने का साफ संकेत होता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सब तो नहीं लेकिन कुछ सपने ऐसे जरूर होते हैं जो हमारे भविष्य से जुड़े हुए होते हैं। अक्सर हमें कई बार बहुत डरावने सपने आते हैं, लेकिन जरूरी नहीं सभी डरावने सपने अशुभ संकेत देते हैं। वास्तव में बहुत से ऐसे डरावने सपने हैं जो हमे शुभ संकेत देते हैं। आइए जानते ऐसे कौन से डरावने सपने हैं जो शुभ संकेत देते हैं।
यदि दिखाई दे कोई जलता हुआ व्यक्ति
स्वप्नशास्त्र के अनुसार यदि सपने में आपको कोई जलता हुआ व्यक्ति दिखाई देता है तो यह स्वप्न संकेत आपके धन लाभ से जुड़ा हुआ है। इसका अर्थ है कि आपको शीघ्र ही धन लाभ होने वाला है।
यदि दिखे किसी करीबी की मृत्यु
यदि आपको सपने में किसी करीबी की मृत्यु दिखाई देती है तो स्वयं यह संकेत देता है कि उस व्यक्ति के ऊपर जो भी संकट आया है वो टल गया है और उस व्यक्ति की आयु बढ़ गई है।
यदि स्वप्न में दिखे आत्महत्या
अगर सपने में खुद को या फिर किसी और को आत्महत्या करते हुए देखें तो यह शुभ संकेत है। अगर ऐसा सपना देखने वाला व्यक्ति काफी समय से बीमार है तो इस स्वप्न संकेत के आधार पर वह शीघ्र ही स्वस्थ हो सकता है।
स्वप्न में दिखे अर्थी या शव यात्रा
यदि स्वप्न में आपको अर्थी या कोई शवयात्रा दिखती है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपका भाग्य जागने वाला है। यदि कोई रुग्ण व्यक्ति ऐसा स्वप्न देखे तो इसका अर्थ है वह जल्द ही सही होने वाला है।
स्वप्न में देखें खुद का कटा हुआ सिर या चोट
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपने में आपने खुद का कटा हुआ सिर देखते हैं तो इसका मतलब है आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। यदि सपने में सिर पर चोट लगे देखने का अर्थ है कि काफी समय से आपका जो धन रुका हुआ है वो आपको जल्द ही वापस मिल सकता है या फिर आप जिस काम में प्रयासरत हैं उसमें आपको सफलता मिलने वाली है।
विस्तार
Dream Astrology: स्वप्न अवचेतन मन में चल रहे विचारों के अलावा भविष्य की घटनाओं का भी इशारा देते हैं। स्वप्न शास्त्र में हर तरह के सपने के शुभ-अशुभ मतलब बताए गए हैं। कुछ सपने ऐसे होते हैं, जिनका आना जिंदगी में सुख-संपत्ति, वैभव-ऐश्वर्य आने का साफ संकेत होता है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार सब तो नहीं लेकिन कुछ सपने ऐसे जरूर होते हैं जो हमारे भविष्य से जुड़े हुए होते हैं। अक्सर हमें कई बार बहुत डरावने सपने आते हैं, लेकिन जरूरी नहीं सभी डरावने सपने अशुभ संकेत देते हैं। वास्तव में बहुत से ऐसे डरावने सपने हैं जो हमे शुभ संकेत देते हैं। आइए जानते ऐसे कौन से डरावने सपने हैं जो शुभ संकेत देते हैं।
यदि दिखाई दे कोई जलता हुआ व्यक्ति
स्वप्नशास्त्र के अनुसार यदि सपने में आपको कोई जलता हुआ व्यक्ति दिखाई देता है तो यह स्वप्न संकेत आपके धन लाभ से जुड़ा हुआ है। इसका अर्थ है कि आपको शीघ्र ही धन लाभ होने वाला है।
यदि दिखे किसी करीबी की मृत्यु
यदि आपको सपने में किसी करीबी की मृत्यु दिखाई देती है तो स्वयं यह संकेत देता है कि उस व्यक्ति के ऊपर जो भी संकट आया है वो टल गया है और उस व्यक्ति की आयु बढ़ गई है।
यदि स्वप्न में दिखे आत्महत्या
अगर सपने में खुद को या फिर किसी और को आत्महत्या करते हुए देखें तो यह शुभ संकेत है। अगर ऐसा सपना देखने वाला व्यक्ति काफी समय से बीमार है तो इस स्वप्न संकेत के आधार पर वह शीघ्र ही स्वस्थ हो सकता है।
स्वप्न में दिखे अर्थी या शव यात्रा
यदि स्वप्न में आपको अर्थी या कोई शवयात्रा दिखती है तो स्वप्न शास्त्र के अनुसार आपका भाग्य जागने वाला है। यदि कोई रुग्ण व्यक्ति ऐसा स्वप्न देखे तो इसका अर्थ है वह जल्द ही सही होने वाला है।
स्वप्न में देखें खुद का कटा हुआ सिर या चोट
स्वप्न शास्त्र के अनुसार अगर सपने में आपने खुद का कटा हुआ सिर देखते हैं तो इसका मतलब है आपको आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। यदि सपने में सिर पर चोट लगे देखने का अर्थ है कि काफी समय से आपका जो धन रुका हुआ है वो आपको जल्द ही वापस मिल सकता है या फिर आप जिस काम में प्रयासरत हैं उसमें आपको सफलता मिलने वाली है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...