टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Thu, 06 Jan 2022 03:07 PM IST
सार
Dizo Buds Z Pro ईयरबड्स और Dizo Watch R को बाजार उतारा है। Dizo Buds Z Pro में एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन है, वहीं Dizo Watch R को एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है।
Dizo ब्रांड भारतीय बाजार में आया और छा गया। एक साल से कम समय में ही कंपनी ने करोड़ों ग्राहक बना लिए। इसका बड़ा कारण यह रहा कि Dizo ने बहुत ही कम कीमत में ईयरबड्स और स्मार्टवॉच बाजार में उतारे जिन्हें ग्राहकों ने हाथों-हाथ लिया। अब कंपनी ने Dizo Buds Z Pro ईयरबड्स और Dizo Watch R को बाजार उतारा है। Dizo Buds Z Pro में एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन है, वहीं Dizo Watch R को एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है।
Dizo Buds Z Pro, Dizo Watch R की कीमत
Dizo Buds Z Pro को 2,299 रुपये की कीमत पर, जबकि Dizo Buds Z Pro को 3,499 रुपये की लॉन्चिंग कीमत पर खरीदा जा सकता है। Dizo Watch R की कीमत बाद में 3,999 रुपये और Dizo Buds Z Pro की कीमत 2,999 रुपये हो जाएगी। Dizo Watch R की बिक्री 11 जनवरी से और Dizo Buds Z Pro की बिक्री 13 जनवरी से फ्लिपकार्ट से होगी।
Dizo Buds Z Pro की स्पेसिफिकेशन
Dizo Buds Z Pro के साथ एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन मिलेगा। इसके अलावा Realme Link एप के जरिए इसमें लो लैटेंसी गेमिंग मोड को एक्टिव किया जा सकेगा। इसके बैटरी को लेकर 25 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। बड्स में 10mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है जिसके साथ डुअल माइक्रोफोन भी है। इसके साथ इनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन भी है। Dizo Buds Z Pro की डिजाइन Realme Buds Air 2 जैसी है। इसे डार्क ब्लू और ब्लैक ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकेगा।
Dizo Watch R की स्पेसिफिकेशन
राउंड स्क्रीन के साथ आने वाली Dizo Watch R कंपनी की पहली स्मार्टवॉच है। इसमें 1.3 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमे हार्ट रेट मॉनिटर सेंसर के अलावा ब्लड ऑक्सीजन के लिए SpO2 सेंसर भी दिया गया है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे 5ATM की रेटिंग मिली है। इसकी बैटरी लाइफ को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसके साथ 150 से अधिक वाच फेसेज का सपोर्ट मिलेगा। इसे Dizo एप के साथ कनेक्ट किया जाएगा। Dizo Watch R का केस मेटल का है और इसमें दो बटन दिए गए हैं। वॉच को ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा।
विस्तार
Dizo ब्रांड भारतीय बाजार में आया और छा गया। एक साल से कम समय में ही कंपनी ने करोड़ों ग्राहक बना लिए। इसका बड़ा कारण यह रहा कि Dizo ने बहुत ही कम कीमत में ईयरबड्स और स्मार्टवॉच बाजार में उतारे जिन्हें ग्राहकों ने हाथों-हाथ लिया। अब कंपनी ने Dizo Buds Z Pro ईयरबड्स और Dizo Watch R को बाजार उतारा है। Dizo Buds Z Pro में एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन है, वहीं Dizo Watch R को एमोलेड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है।
Dizo Buds Z Pro, Dizo Watch R की कीमत
Dizo Buds Z Pro को 2,299 रुपये की कीमत पर, जबकि Dizo Buds Z Pro को 3,499 रुपये की लॉन्चिंग कीमत पर खरीदा जा सकता है। Dizo Watch R की कीमत बाद में 3,999 रुपये और Dizo Buds Z Pro की कीमत 2,999 रुपये हो जाएगी। Dizo Watch R की बिक्री 11 जनवरी से और Dizo Buds Z Pro की बिक्री 13 जनवरी से फ्लिपकार्ट से होगी।
Dizo Buds Z Pro की स्पेसिफिकेशन
Dizo Buds Z Pro के साथ एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन मिलेगा। इसके अलावा Realme Link एप के जरिए इसमें लो लैटेंसी गेमिंग मोड को एक्टिव किया जा सकेगा। इसके बैटरी को लेकर 25 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। बड्स में 10mm का डायनेमिक ड्राइवर दिया गया है जिसके साथ डुअल माइक्रोफोन भी है। इसके साथ इनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन भी है। Dizo Buds Z Pro की डिजाइन Realme Buds Air 2 जैसी है। इसे डार्क ब्लू और ब्लैक ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकेगा।

Dizo Watch R की स्पेसिफिकेशन
राउंड स्क्रीन के साथ आने वाली Dizo Watch R कंपनी की पहली स्मार्टवॉच है। इसमें 1.3 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमे हार्ट रेट मॉनिटर सेंसर के अलावा ब्लड ऑक्सीजन के लिए SpO2 सेंसर भी दिया गया है। वाटर रेसिस्टेंट के लिए इसे 5ATM की रेटिंग मिली है। इसकी बैटरी लाइफ को लेकर 10 दिनों के बैकअप का दावा किया गया है। इसके साथ 150 से अधिक वाच फेसेज का सपोर्ट मिलेगा। इसे Dizo एप के साथ कनेक्ट किया जाएगा। Dizo Watch R का केस मेटल का है और इसमें दो बटन दिए गए हैं। वॉच को ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर कलर में खरीदा जा सकेगा।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
dizo buds z pro, dizo buds z pro features, dizo buds z pro price, dizo buds z pro price in india, dizo watch r, dizo watch r features, dizo watch r price, dizo watch r price in india, Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, Technology News in Hindi