सार
Realme Dizo Buds Z के साथ ENC का सपोर्ट दिया गया है जो कि कॉलिंग के दौरान काफी मदद करता है। इसके अलावा इसमें 10mm का ड्राइलर मिलता है। इसमें एक डायफ्राम दिया गया है जो कि TRU+PEEK पॉलिमर का बना है।
रियलमी के टेकलाइफ ब्रांड डीजो ने बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। डीजो की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि महज 40 दिनों में डीजो ने Dizo Watch 2 स्मार्टवॉच बेचे हैं। डीजो के पास कई सारे ईयरबड्स भी हैं जिनमें से Realme
Dizo Buds Z को हमने एक महीने तक इस्तेमाल किया है।
Dizo Buds Z की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है लेकिन फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में इसे 1,299 रुपये में बेचा गया था। आइए रिव्यू में जानते हैं कि क्या अपनी कीमत में यह वाकई एक बेस्ट ईयरबड्स है।
Realme Dizo Buds Z के साथ ENC का सपोर्ट दिया गया है जो कि कॉलिंग के दौरान काफी मदद करता है। इसके अलावा इसमें 10mm का ड्राइलर मिलता है। इसमें एक डायफ्राम दिया गया है जो कि TRU+PEEK पॉलिमर का बना है। इसे लेकर क्लियर, नेचुरल वॉयस और डीपर बास का दावा किया गया है। यह ईयरबड्स 88ms सुपर लो लैटेसी गेम मोड के साथ आता है। Dizo Buds Z के प्रत्येक ईयरबड्स में 43mAh की बैटरी है, जबकि चार्जिंग केस में 380mAh की बैटरी दी गई है।
बैटरी बैकअप को लेकर कुल 16 घंटे का दावा है, जबकि प्रत्येक ईयरबड्स के बैकअप का दावा 4.5 घंटे है। दावा है कि 10 मिनट की चार्जिंग में 1.5 घंटे का प्लेबैक मिलेगा। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए Dizo Buds Z में ब्लूटूथ v5 और टच का सपोर्ट है जिसका इस्तेमाल कॉलिंग, मीडिया प्लेबैक, गेम मोड एक्टिव करने आदि में किया जा सकेगा। Realme Link एप से भी बड्स की सेटिंग बदली जा सकेगी। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IPX4 की रेटिंग मिली है।
DIZO Buds Z की डिजाइन आकर्षक है। बड्स के केस पर सिलिकॉन जैसी एक कोटिंग है, हालांकि यह कोटिंग स्क्रैच को सहन नहीं कर पाती है। केस की डिजाइन चिपटी है। केस प्लास्टिक की है और बड्स भी प्लास्टिक का ही है। चार्जिंग के लिए नीचे की ओर टाईप-सी पोर्ट मिलता है। बॉक्स में यूएसबी टाईप-सी केबल भी मिलता है। केस पर फ्रंट में कंपनी का लोगो है और उसके ठीक ऊपर इंडिकेटर है। बिल्ड क्वॉलिटी अपनी कीमत में अच्छी है। इसे ऑनिक्स, लीफ ग्रीन और पर्ल व्हाइट कलर में एक साल की वारंटी के साथ खरीदा जा सकता है। प्रत्येक बड्स का वजन 3.7 ग्राम है। बड्स छोटे हैं और फिटिंग भी अच्छी है।
परफॉर्मेंस की बात करें तो बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इस बड्स में ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। इसकी फ्रीक्वेंसी रेंज 20Hz-20kH है। कोडेक के तौर पर इसके साथ SBC कोडेक का सपोर्ट है। बड्स के साथ कंट्रोल के लिए बटन नहीं, बल्कि टच का सपोर्ट दिया गया है। टच की परफॉर्मेंस अच्छी है। DIZO Buds Z का बास अच्छा है। अपनी रेंज में इसे एक बढ़िया बास वाला ईयरबड्स कहा जा सकता है। 10एमएम का ड्राइवर इसमें काफी मदद करता है। गेमिंग के लिए इसके साथ 88ms का लो लैटेसी भी है।

इसके साथ दिया गया न्वाइज कैंसिलेशन बखूबी काम करता है। यह बड्स कॉल के दौरान क्लियर आवाज को कैप्चर करता है। किसी शोर वाले इलाके में भी आप क्लियर बात कर सकते हैं। इसे आप डीजो और रियलमी लिंक दोनों एप के जरिए इस्तेमाल कर सकते हैं और अपनी जरूरत के हिसाब से आवाज को कस्टमाइज कर सकते हैं। एप के जरिए आप बास को भी बढ़ा सकते हैं और गेम मोड को भी ऑन कर सकते हैं। इस बड्स पर मूवी देखने, गेम खेलने और म्यूजिक सुनने का हमारा एक्सपेरियंस अच्छा रहा। इसकी कनेक्टिविटी अच्छी है। फोन से कनेक्ट करने में कोई दिक्कत नहीं होती है।
डिजाइन और परफॉर्मेंस के मामले में Dizo Buds Z अच्छा है, लेकिन बैटरी के मामले में भी यह बड्स आपको निराश नहीं करेगा। बड्स की बैटरी लाइफ को लेकर 16 घंटे का दावा किया गया है और प्रत्येक बड्स की बैटरी को लेकर 4.5 घंटे का दावा है। इसके साथ फास्ट चार्जिंग भी है। बड्स की बैटरी लाइफ 4.5 घंटे तो नहीं, लेकिन 4 घंटे जरूर है। बैटरी लाइफ अच्छी है। चार्जिंग केस की मदद से आप बड्स को चार बार चार्ज भी कर सकते हैं।
विस्तार
रियलमी के टेकलाइफ ब्रांड डीजो ने बहुत ही जल्द भारतीय बाजार में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। डीजो की लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि महज 40 दिनों में डीजो ने Dizo Watch 2 स्मार्टवॉच बेचे हैं। डीजो के पास कई सारे ईयरबड्स भी हैं जिनमें से Realme
Dizo Buds Z को हमने एक महीने तक इस्तेमाल किया है।
Dizo Buds Z की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है लेकिन फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में इसे 1,299 रुपये में बेचा गया था। आइए रिव्यू में जानते हैं कि क्या अपनी कीमत में यह वाकई एक बेस्ट ईयरबड्स है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
dizo buds, dizo buds z, dizo buds z price, Dizo buds z review, dizo buds z review in hindi, Dizo earbuds, earbuds under 2000, Gadgets Hindi News, Gadgets News in Hindi, Realme dizo buds z, realme dizo earbuds review, Technology News in Hindi, wireless earbuds under 2000
-
Google for India 2021: गूगल पे को मिले ये अहम फीचर्स, YouTube Shorts पर बना सकेंगे 60 सेकेंड का वीडियो
-
Apple का सेल्फ रिपेयर प्रोग्राम: स्पेयर पार्ट्स खरीदकर खुद रिपेयर कर सकेंगे अपना आईफोन
-