स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 02 Feb 2022 11:12 PM IST
सार
भारतीय टेनिस टीम को चार से पांच मार्च को दिल्ली में डेनमार्क के खिलाफ खेलना है मुकाबला।
युकी भांबरी
– फोटो : social media
ख़बर सुनें
विस्तार
डेनमार्क के खिलाफ अगले महीने होने वाले डेविस कप विश्व ग्रुप वन प्लेऑफ मुकाबले से सुमित नागल को पांच सदस्यीय भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) ने बुधवार को यह जानकारी दी। दुनिया में 222वें स्थान पर काबिज नागल की जगह युकी भांबरी (863) को उतारा जा सकता है।
टीम में रामकुमार रामनाथन (182) और प्रजनेश गुणेश्वरन (228) भी हैं । टीम का चयन इस आधार पर किया गया है कि रामकुमार और युकी दोनों ग्रासकोर्ट पर खेलने में सहज हैं। गुणेश्वरन और नागल ग्रासकोर्ट विशेषज्ञ नहीं हैं। युगल विशेषज्ञ रोहन बोपन्ना और दिविज शरण भी टीम में हैं।
साकेत माइनेनी और दिग्विजय प्रताप सिंह रिजर्व खिलाड़ी हैं। टीम के कोच जीशान अली होंगे और रोहित राजपाल गैर खिलाड़ी कप्तान रहेंगे। ये मुकाबले चार और पांच मार्च को दिल्ली जिमखाना क्लब में ग्रासकोर्ट पर खेले जाएंगे। एआईटीए की पेशेवर चयन समिति ने 29 जनवरी की बैठक के बाद टीम का चयन किया। टीम 23 फरवरी को दिल्ली में एकत्र होगी।
![](/wp-content/uploads/2020/04/logo-news.jpg)