बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Fri, 24 Dec 2021 11:47 AM IST
सार
Data Patterns IPO Listing in Share Market: शेयर बाजार में शुक्रवार को डाटा पैटर्न के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई। शेयर बाजार में जबरदस्त शुरुआत करते हुए डाटा पैटर्न के शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 47.69 फीसदी ऊपर 864 रुपये पर हुई है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 585 रुपये प्रति शेयर निर्धारित की गई थी।
शेयर बाजार में शुक्रवार को डाटा पैटर्न के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई। शेयर बाजार में जबरदस्त शुरुआत करते हुए डाटा पैटर्न के शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 47.69 फीसदी ऊपर 864 रुपये पर हुई है। जबकि इस आईपीओ का प्राइस बैंड 585 रुपये प्रति शेयर निर्धारित की गई थी। इस हिसाब से कंपनी का शेयर 279 रुपये ऊपर लिस्ट हुआ।
16 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन बंद हुआ था
कंपनी का इश्यू 13 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और बीते 16 दिसंबर को बंद हुआ था। बंद होने तक इस आईपीओ को 119.62 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था। गौरतलब है कि डाटा पैटर्न के आईपीओ में 240 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू था और 59.52 लाख इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) में बेचे गए थे।
एंकर निवेशकों से जुटाए 176 करोड़ रुपये
डाटा पैटर्न एक इंटिग्रेटेड डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी है। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, फर्मवेयर, मैकेनिकल, प्रोडक्ट प्रोटोटाइप के डिजाइन, डिवलपमेंट के साथ टेस्टिंग, वैलिडेशन और वेरिफिकेशन का काम भी करती है। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 555 से 585 रुपये प्रति शेयर था। इश्यू खुलने से एक दिन पहले ही डाटा पैटर्न ने एंकर निवेशकों से 176 करोड़ रुपये की रकम जुटाई थी।
विस्तार
शेयर बाजार में शुक्रवार को डाटा पैटर्न के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई। शेयर बाजार में जबरदस्त शुरुआत करते हुए डाटा पैटर्न के शेयरों की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 47.69 फीसदी ऊपर 864 रुपये पर हुई है। जबकि इस आईपीओ का प्राइस बैंड 585 रुपये प्रति शेयर निर्धारित की गई थी। इस हिसाब से कंपनी का शेयर 279 रुपये ऊपर लिस्ट हुआ।
16 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन बंद हुआ था
कंपनी का इश्यू 13 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और बीते 16 दिसंबर को बंद हुआ था। बंद होने तक इस आईपीओ को 119.62 गुना ज्यादा सब्सक्राइब किया गया था। गौरतलब है कि डाटा पैटर्न के आईपीओ में 240 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू था और 59.52 लाख इक्विटी शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) में बेचे गए थे।
एंकर निवेशकों से जुटाए 176 करोड़ रुपये
डाटा पैटर्न एक इंटिग्रेटेड डिफेंस और एयरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस प्रोवाइडर कंपनी है। कंपनी इलेक्ट्रॉनिक हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, फर्मवेयर, मैकेनिकल, प्रोडक्ट प्रोटोटाइप के डिजाइन, डिवलपमेंट के साथ टेस्टिंग, वैलिडेशन और वेरिफिकेशन का काम भी करती है। कंपनी के इश्यू का प्राइस बैंड 555 से 585 रुपये प्रति शेयर था। इश्यू खुलने से एक दिन पहले ही डाटा पैटर्न ने एंकर निवेशकों से 176 करोड़ रुपये की रकम जुटाई थी।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Bazar Hindi News, Bazar News in Hindi, Business News in Hindi, data patterns, data patterns ipo, data patterns ipo listing price, data patterns listing, data patterns news, data patterns share listing, Data patterns share listing today, data patterns share price, डाटा पैटर्न, डाटा पैटर्न आईपीओ, डाटा पैटर्न के शेयर, डाटा पैटर्न शेयर लिस्ट, डाटा पैटर्न शेयर लिस्टिंग, शेयर बाजार