न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव
Updated Fri, 04 Feb 2022 11:50 AM IST
सार
देश में एक महीने के अंदर 65 प्रतिशत किशोरों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोर व किशोरियों को तीन जनवरी से वैक्सीन लगाई जा रही है।
ख़बर सुनें
विस्तार
168.47 करोड़ को लगी वैक्सीन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 168.47 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 55 लाख(55,58,760) लोगों का टीकाकरण किया गया।
10 जनवरी से लग रही एहतियाती खुराक
बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन के अलावा 10 जनवरी से 60 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों व फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना की एहतियाती खुराक भी लगाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों घोषणाएं एक साथ की थीं।
देश में आज 1.49 लाख नए मरीज
देश में आज कोरोना के 1.49 लाख (1,49,394) नए मरीज सामने आए हैं। यह संख्या कल के मुकाबले 13% कम है। पिछले 24 घंटों में 2,46,674 लोग ठीक भी हुए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में संक्रमण दर अब घटकर 9.27% पहुंच गई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,11,666 सैंपल टेस्ट किए गए। इसके बाद कल तक देश में कुल 73,58,04,280 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
भारत के नाम अनचाहा रिकॉर्ड
पिछले एक सप्ताह से मौतों की संख्या में एकाएक इजाफा हुआ है। भारत विश्व का तीसरा ऐसा देश बन गया है, जहां आधिकारिक तौर पर कोरोना से पांच लाख से ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं। दुनिया में सबसे ज्यादा 9.1 लाख मौतें अमेरिका में हुई हैं। दूसरे नंबर पर ब्राजील में 6.3 लाख से ज्यादा मौतें हुईं। इसके बाद तीसरा नंबर भारत का है, जहां पांच लाख से ज्यादा मौतें कोरोना से हो चुकी हैं। चौथे स्थान पर रूस है, जहां करीब 3.3 लाख मौतें दर्ज की गई हैं।