08:09 AM, 09-Jan-2022
महाराष्ट्र व पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा संक्रमण
पश्चिम बंगाल देश के उन दो राज्यों में शामिल है, जहां पर कोरोना के मामले सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र के बाद यह राज्य सक्रिय कोरोना मामलों में दूसरे स्थान पर है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में इस समय 51,384 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं, जो देश के 10.88 प्रतिशत मामले हैं। वहीं महाराष्ट्र में 1,45,198 सक्रिय मामले हैं।
07:56 AM, 09-Jan-2022
Covid-19 omicron variant live: देश में आज 1.5 लाख से ज्यादा संक्रमित, एक दिन में 13 प्रतिशत बढ़े कोरोना मरीज
देश में कोरोना संक्रमण में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में 1.5 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए। रविवार को 1,59,377 मामले दर्ज किए गए, जो शनिवार की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक हैं।