स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, ताशकंद
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 14 Dec 2021 08:58 AM IST
सार
राष्ट्रमंडल भारोत्तोलन चैंपियनशिप में भारत के खाते में तीन गोल्ड आ चुके हैं। अजय सिंह ने रविवार को पुरुषों की 81 किग्रा भारवर्ग का खिताब जीतकर चैंपियनशिप में भारत के लिए तीसरा स्वर्ण पदक जीता।
ख़बर सुनें
विस्तार
भारत की तरफ से अब कुल तीन भारोत्तोलक 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में जगह बना चुके हैं। जेरेमी लालरिननुंगा (67 किग्रा) और अचिंता श्युली (73 किग्रा) पहले ही अपनी स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतने के साथ इन खेलों के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं।
2/2#AjaySingh also set the New National Record in Snatch (147kg) & becomes the 3rd weightlifter 🏋️♂️to secure a direct qualification for #CWG2022 after @raltejeremy and #AchintaSheuli
Many Congratulations 🎉#IndianSports #weightlifting @IndiaSports @ddsportschannel
— SAI Media (@Media_SAI) December 13, 2021
गौरतलब है कि इस चैंपियनशिप के सभी वजन वर्गों के स्वर्ण पदक विजेताओं को 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में सीधे प्रवेश मिलेगा जबकि बाकी भारोत्तोलक अपनी रैंकिंग के आधार पर खेलों में जगह बनाएंगे।
महिलाओं की स्पर्धा में 71 किग्रा भारवर्ग में हरजिंदर कौर और लालछानहिमी ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीता। वहीं 59 किग्रा भारवर्ग में पोपी हजारिका को रजत से संतोष करना पड़ा।