Business

China Economy: कोरोना के प्रकोप के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था में सुधार, साल 2021 में 8.1 फीसदी की दर से बढ़ी

China Economy: कोरोना के प्रकोप के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था में सुधार, साल 2021 में 8.1 फीसदी की दर से बढ़ी

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Mon, 17 Jan 2022 10:27 AM IST

सार

China’s Economy Grew By 8.1 Percent: कोरोना के प्रकोप से दुनिया का हर देश प्रभावित हुआ। कई देशों की अर्थव्यवस्थाएं धराशायी हो गईं। इस बीच बीते साल 2021 में चीन की अर्थव्यव्स्था में सुधार देखने को मिला। चीनी सरकार की ओर से सोमवार को कहा गया कि चुनौतियों के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था 8.1 प्रतिशत बढ़कर लगभग 18 ट्रिलियन डॉलर हो गई।
 

ख़बर सुनें

कोरोना के प्रकोप से दुनिया का हर देश प्रभावित है। कई देशों की अर्थव्यवस्थाएं धराशायी हो गईं। इस बीच बीते साल 2021 में चीन की अर्थव्यव्स्था में सुधार देखने को मिला। चीनी सरकार की ओर से सोमवार को कहा गया कि चुनौतियों के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था 8.1 प्रतिशत बढ़कर लगभग 18 ट्रिलियन डॉलर हो गई।

एनबीएस ने जारी किए आंकड़े
नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (एनबीएस) द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, चीन की अर्थव्यवस्था पिछले साल की चौथी तिमाही में चार फीसदी की दर से बढ़ी, जो तीसरी तिमाही में 4.9 फीसदी की वृद्धि से भले ही धीमी है। लेकिन 2021 में ओवरआल विकास दर को 8.1 प्रतिशत तक बढ़ाने का काम किया। जीडीपी वृद्धि भी सरकार द्वारा वर्ष के लिए निर्धारित छह प्रतिशत लक्ष्य से अधिक रही है। सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीन की अर्थव्यवस्था ने 2021 में कोरोना महामारी सहित कई चुनौतियों के बावजूद स्थिर विकास दर्ज किया। 

निजी क्षेत्र में निवेश 7 फीसदी बढ़ा 
सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, चीन का फिक्स्ड-एसेट निवेश 2021 में साल दर साल 4.9 फीसदी बढ़ा है। एनबीएस के अनुसार पिछले साल, अचल संपत्ति निवेश 54.45 ट्रिलियन युआन (लगभग 8.56 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर) से अधिक था। आंकड़ों से पता चलता है कि निजी क्षेत्रों द्वारा निवेश पिछले साल 7 प्रतिशत बढ़कर लगभग 30.77 ट्रिलियन युआन हो गया। वहीं उपभोक्ता वस्तुओं की चीन की खुदरा बिक्री (खपत वृद्धि का एक प्रमुख संकेतक) 2021 में साल दर साल 12.5 प्रतिशत की दर से बढ़ी है।

2020 में सबसे कम विकास दर
एनबीएस के आंकड़ों से पता चलता है कि यह गति 6 प्रतिशत से ऊपर के सरकारी लक्ष्य से काफी आगे थी और दो साल की औसत वृद्धि 5.1 प्रतिशत रही है। रिपोर्ट में कहा गया कि चीन की अर्थव्यवस्था ने 2021 में एक स्थिर सुधार जारी रखा है, जिससे आर्थिक विकास और महामारी नियंत्रण दोनों में उसने अच्छा काम किया है। चीनी अर्थव्यवस्था, जो सबसे पहले कोरोना वायरस की चपेट में आई थी और महामारी से जल्दी उबरते हुए 2020 में 2.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी, हालांकि ये आंकड़ा 45 वर्षों में सबसे कम वार्षिक विकास दर थी।

विस्तार

कोरोना के प्रकोप से दुनिया का हर देश प्रभावित है। कई देशों की अर्थव्यवस्थाएं धराशायी हो गईं। इस बीच बीते साल 2021 में चीन की अर्थव्यव्स्था में सुधार देखने को मिला। चीनी सरकार की ओर से सोमवार को कहा गया कि चुनौतियों के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था 8.1 प्रतिशत बढ़कर लगभग 18 ट्रिलियन डॉलर हो गई।

एनबीएस ने जारी किए आंकड़े

नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (एनबीएस) द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, चीन की अर्थव्यवस्था पिछले साल की चौथी तिमाही में चार फीसदी की दर से बढ़ी, जो तीसरी तिमाही में 4.9 फीसदी की वृद्धि से भले ही धीमी है। लेकिन 2021 में ओवरआल विकास दर को 8.1 प्रतिशत तक बढ़ाने का काम किया। जीडीपी वृद्धि भी सरकार द्वारा वर्ष के लिए निर्धारित छह प्रतिशत लक्ष्य से अधिक रही है। सरकारी समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चीन की अर्थव्यवस्था ने 2021 में कोरोना महामारी सहित कई चुनौतियों के बावजूद स्थिर विकास दर्ज किया। 

निजी क्षेत्र में निवेश 7 फीसदी बढ़ा 

सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, चीन का फिक्स्ड-एसेट निवेश 2021 में साल दर साल 4.9 फीसदी बढ़ा है। एनबीएस के अनुसार पिछले साल, अचल संपत्ति निवेश 54.45 ट्रिलियन युआन (लगभग 8.56 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर) से अधिक था। आंकड़ों से पता चलता है कि निजी क्षेत्रों द्वारा निवेश पिछले साल 7 प्रतिशत बढ़कर लगभग 30.77 ट्रिलियन युआन हो गया। वहीं उपभोक्ता वस्तुओं की चीन की खुदरा बिक्री (खपत वृद्धि का एक प्रमुख संकेतक) 2021 में साल दर साल 12.5 प्रतिशत की दर से बढ़ी है।

2020 में सबसे कम विकास दर

एनबीएस के आंकड़ों से पता चलता है कि यह गति 6 प्रतिशत से ऊपर के सरकारी लक्ष्य से काफी आगे थी और दो साल की औसत वृद्धि 5.1 प्रतिशत रही है। रिपोर्ट में कहा गया कि चीन की अर्थव्यवस्था ने 2021 में एक स्थिर सुधार जारी रखा है, जिससे आर्थिक विकास और महामारी नियंत्रण दोनों में उसने अच्छा काम किया है। चीनी अर्थव्यवस्था, जो सबसे पहले कोरोना वायरस की चपेट में आई थी और महामारी से जल्दी उबरते हुए 2020 में 2.3 प्रतिशत की दर से बढ़ी, हालांकि ये आंकड़ा 45 वर्षों में सबसे कम वार्षिक विकास दर थी।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

9
videsh

अमेरिकी नागरिकों को बंधक बनाने का मामला: सुरक्षाबलों व आतंकी में नहीं बनी बात, पुलिस की अपील घटनास्थल के पास न जाएं नागरिक

To Top
%d bloggers like this: