स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Tue, 14 Dec 2021 11:42 PM IST
सार
लीग 10 से 14 दिनों के अंतराल में आयोजित की जाएगी। कपूर ने दावा किया कि लीग में देश और दुनिया के नामी शतरंज खिलाडिय़ों को जोड़ने की कोशिश की जाएगी।
चेस लीग
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
भारतीय शतरंज संघ (एआईसीएफ) आईपीएल की तर्ज पर चेस लीग कराने जा रहा है। छह टीमों की इंडियन चेस लीग (आईसीएल) अगले वर्ष जून में देश के दो शहरों में आयोजित की जाएगी। लीग के विजेता को दो करोड़ रुपये की ईनामी राशि दी जाएगी। लीग के लिए पांच बार के विश्व विजेता विश्वनाथन आनंद और मैग्नस कार्लसन जैसे दिग्गजों को आमंत्रित किया जाएगा।
प्रत्येक टीम में होंगे आठ खिलाड़ी
शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ. संजय कपूर ने मंगलवार को घोषणा की कि लीग का आयोजन ब्लिट्ज और रैपिड वर्ग में होगा। लीग के आयोजन की जिम्मेदारी गेम प्लान को सौंपी गई है। प्रत्येक टीम में दो सुपर ग्रैंड मास्टर, दो भारतीय ग्रैंड मास्टर, दो महिला ग्रैंड मास्टर, एक-एक भारतीय जूनियर पुरुष और महिला खिलाड़ी को रखा जाएगा।
लीग 10 से 14 दिनों के अंतराल में आयोजित की जाएगी। कपूर ने दावा किया कि लीग में देश और दुनिया के नामी शतरंज खिलाडिय़ों को जोड़ने की कोशिश की जाएगी। साथ ही इसका सीधा प्रसारण भी किया जाएगा। जल्द ही फ्रेंचाइजी मालिकों की घोषणा की जाएगी। कुछ औद्योगिक घरानों ने लीग से जुडने की इच्छा भी जाहिर कर दी है।
विदित, हरिका ने कहा सपना सच होने जैसा
शतरंज संघ के महासचिव भरत सिंह चौहान का कहना है कि लीग के आयोजन से भारतीय शतरंज को काफी बड़ा फायदा होगा। देश के नंबर दो शतरंज खिलाड़ी विदित गुजराती और महिला ग्रैंड मास्टर डी हरिका का कहना है कि लीग के आयोजन से उनका बहुत बड़ा सपना सच होने जा रहा है।