ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 10 Apr 2022 12:14 AM IST
सार
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। इस सप्ताह जहां आपको विभिन्न स्रोतों से आय होगी, वहीं सुख-सुविधा और घर की मरम्मत आदि पर धन खर्च भी खूब होगा।
Capricorn rashifal 2022
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा। इस सप्ताह जहां आपको विभिन्न स्रोतों से आय होगी, वहीं सुख-सुविधा और घर की मरम्मत आदि पर धन खर्च भी खूब होगा। जो लोग राजनीति में हैं या राजनीति में अपनी किस्मत आज़माने की सोच रहे हैं उन्हें कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले खूब सोच-विचार कर लेना चाहिए, अन्यथा आपको लेने के देने पड़ सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह अपने उच्चाधिकारियों से बनाकर रखने की जरूर है। कारोबार में धन निवेश करते समय शुभचिंतकों की सलाह अवश्य लें। इस सप्ताह किसी के साथ हंसी मजाक करते समय खूब सावधानी बरतें अन्यथा आपके विरोधी आपकी बात के अर्थ को अनर्थ बताकर पेश कर सकते हैं। प्रेम संबंध में अपने लव पार्टनर के प्रति ईमानदार रहें अन्यथा आपके बने बनाए संबंध भी टूट सकते हैं। दांपत्य जीवन को सुखमय बनाने के लिए अपने जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी न करें। सप्ताह को शुभ और सफल बनाने के लिए अपनी सेहत और समय का पूरा ख्याल रखें।