हाल ही में कई टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में वृद्धि की है। रिचार्ज की दरों में हुई वृद्धि का बुरा असर लोगों की जेबों पर पड़ रहा है। टेलीकॉम सेवाओं का आनंद उठाने के लिए उन्हें पहले के मुकाबले अब ज्यादा कीमतों का भुगतान करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ बीएसएनएल के ऐसे कई रिचार्ज प्लान हैं, जिनमें आपको किफायती दरों पर कई शानदार ऑफर्स मिलेंगे। ऐसे में अगर आप किसी सस्ते और बेहतरीन ऑफर्स वाले रिचार्ज प्लान की खोज में हैं, तो बीएसएनएल का ये प्लान आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। इसी कड़ी में आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसी ही खास रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले हैं। बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान की कीमत महज 107 रुपये है। इसमें आपको लंबे दिनों की वैलिडिटी के साथ साथ कॉलिंग और डाटा का मजा भी मिलेगा। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –
बीएसएनएल के इस खास रिचार्ज प्लान की कीमत 107 रुपये है। इस प्लान को रिचार्ज कराने पर आपको 84 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। प्लान में आपको डाटा का मजा भी मिलेगा। प्लान में आपको इंटरनेट उपयोग के लिए 3जीबी डाटा भी मिल रहा है।
इसके अलावा बीएसएनएल के इस खास रिचार्ज प्लान में आपको कॉलिंग के लिए 100 मिनट फ्री वॉयस कॉल मिल रही है। वहीं 60 दिनों की फ्री BSNL ट्यून्स भी आपको इस रिचार्ज पर मिलेगी।
ऐसे में अगर आप किसी ऐसे किफायती दर के प्लान की खोज कर रहे हैं, जो लंबी वैलिडिटी के साथ इंटरनेट का भी मजा दे तो ये रिचार्ज प्लान आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है।
