सार
BSNL के इस प्लान के साथ ग्राहकों को डाटा भी मिल रहा है। BSNL के इस 797 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। साथ में सभी नेटवर्क पर अनिलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी मिलेंगे।
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने होली से ठीक पहले एक शानदार प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है। BSNL के इस नए प्लान की कीमत 797 रुपये है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को 365 दिनों की वैधता मिलेगी। BSNL के इस प्लान के साथ ग्राहकों को डाटा भी मिल रहा है। BSNL के इस 797 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा।
साथ में सभी नेटवर्क पर अनिलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 SMS भी मिलेंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि इस प्लान के साथ 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता भी मिल रही है जिसके बाद इसकी वैलिडिटी 395 दिनों की हो गई है। BSNL का यह प्लान सभी सर्किल के लिए है।
इस प्लान में एक बात ध्यान देने वाली है और वह यह है कि अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 2 जीबी डाटा के साथ रोज 100 SMS की सुविधा प्लान के बाद 60 दिनों तक ही मिलेगी यानी इस प्लान की वैधता 365 दिनों की है लेकिन डाटा और कॉलिंग जैसी सुविधाएं 60 दिनों के लिए ही है।
रोज के 2 जीबी डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 80Kbps हो जाएगी। साथ ही आपको बता दें कि यदि आप 12 जून तक रिचार्ज कराते हैं तब ही आपको 30 दिनों की अतिरिक्त वैधता मिलेगी, वरना आपको 365 दिनो की वैधता ही मिलेगी।
यदि आप भी BSNL का यह प्लान लेना चाहते हैं तो आप कंपनी की साइट से रिचार्ज करा सकते हैं। BSNL Selfcare एप से रिचार्ज कराने पर 4 फीसदी की छूट भी मिलेगी। आप अपनी सुविधानुसार गूगल पे और पेटीएम से पेमेंट कर सकते हैं। कुल मिलाकर कहें तो यह प्लान उनलोगों के लिए अच्छा है जो कम कीमत में लंबी वैधता वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं।
विस्तार
भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने होली से ठीक पहले एक शानदार प्री-पेड प्लान लॉन्च किया है। BSNL के इस नए प्लान की कीमत 797 रुपये है। इस प्लान के साथ ग्राहकों को 365 दिनों की वैधता मिलेगी। BSNL के इस प्लान के साथ ग्राहकों को डाटा भी मिल रहा है। BSNL के इस 797 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को हर रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
bsnl, bsnl 797 recharge, bsnl data plans, bsnl holi offer, bsnl long validity plan, bsnl prepaid plans, bsnl recharge, bsnl recharge plan, holi offer, holi offer 2022, Tech Diary Hindi News, Tech Diary News in Hindi, Technology News in Hindi