Tech

Boult AirBass ProBuds हुआ भारत में लॉन्च , ENC के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुयश श्रीवास्तव
Updated Sat, 23 Apr 2022 12:05 PM IST

सार

Boult Audio AirBass ProBuds ईयरबड्स के साथ 10 मिनट के चार्ज में 100 मिनट का प्लेबैक देने का दावा है। Boult AirBass ProBuds सीमित समय के लिए Flikpart और Amazon पर 1,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं।

ख़बर सुनें

Boult Audio AirBass ProBuds को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं। Boult Audio AirBass ProBuds में एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) और क्वॉड-माइक सेटअप है। Boult Audio AirBass ProBuds ईयरबड्स के साथ फास्ट चार्जिंग है जिसे लेकर 10 मिनट के चार्ज में 100 मिनट के प्लेबैक का दावा है। Boult AirBass ProBuds सीमित समय के लिए Flikpart और Amazon पर 1,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं। बड्स को ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।

Boult Audio AirBass ProBuds की डिजाइन Apple के AirPods Gen 2 के समान है। बोल्ट के यह नया बड्स इन-ईयर टाईप के बजाय इनको ऑन-ईयर टाईप डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। नए ईयरबड्स की बॉडी के लिए कंपनी ने हाई-क्वालिटी ABS प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है, जो ईयरबड्स को पानी और पसीने से बचाता है। Boult AirBass ProBuds IPX5 स्वेट और वाटर रेजिस्टेंस से लैस है और इसमें गाने और फोन कॉल को कंट्रोल करने के लिए टच सेंसर भी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, “इन ईयरबड्स को अलग-अलग मोनोपॉड या फिर स्टीरियो मोड में इस्तेमाल किया जा सकता है। बड्स हाई-क्वॉलिटी और प्रीमियम-फिनिश ABS से बने हैं जो पानी और पसीने से भी बचाता है। इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1, टच कंट्रोल्स और चार्जिंग क्षमता के टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। बैटरी लाइफ को लेकर 24 घंटे के बैकअप का दावा है जिसमें चार्जिंग केस का बैटरी बैकअप भी शामिल है।

विस्तार

Boult Audio AirBass ProBuds को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें कई आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं। Boult Audio AirBass ProBuds में एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) और क्वॉड-माइक सेटअप है। Boult Audio AirBass ProBuds ईयरबड्स के साथ फास्ट चार्जिंग है जिसे लेकर 10 मिनट के चार्ज में 100 मिनट के प्लेबैक का दावा है। Boult AirBass ProBuds सीमित समय के लिए Flikpart और Amazon पर 1,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं। बड्स को ब्लैक और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

11
videsh

सम्मान: भारतवंशी रक्षा विशेषज्ञ विवेक लाल को ‘एंटरप्रेन्योर लीडरशिप अवार्ड’, आज एक ऑनलाइन कार्यक्रम में किया जाएगा सम्मानित

11
videsh

इमरान ने फिर की भारत की तारीफ : पाकिस्तान के पूर्व पीएम को भाई हमारी विदेश नीति, पढ़िये लाहौर की रैली में क्या कहा

To Top
%d bloggers like this: