Entertainment

Bollywood Celebs: पब्लिक के सामने फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ चुके हैं ये सितारे, भावनाओं पर नहीं कर पाए थे काबू

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज अपनी फिल्मों से लेकर पर्सनल लाइफ की वजह से फैंस के बीच हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। तो वहीं, फैंस भी अपने फेवरेट स्टार के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी इकट्ठा करना चाहते हैं, जिस वजह से दर्शकों की नजरें सेलिब्रिटीज पर रहती हैं। ऐसे में सेलेब्स की कोशिश रहती है कि वह अपने फैंस को हमेशा एंटरटेन करें। हालांकि, कई बार देखा गया है कि सेलिब्रिटीज फैंस के सामने ही इमोशनल हो जाते हैं और अपने आंसुओं को रोक नहीं पाते। आज इस स्टोरी में हम आपको कुछ ऐसे ही सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फैंस के सामने फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ चुके हैं।

 

आमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन फिल्मी दुनिया के ‘एंग्री यंग मैन’ हैं। उन्होंने कई ऐसी फिल्मों में काम किया है, जिसमें उनका गंभीर अवतार फैंस को देखने को मिला था। लेकिन अभिनेता अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में भावुक होते हुए नजर आए थे। जब इस शो के एक हजार एपिसोड पूरे हो गए थे तब अमिताभ बच्चन की आंखों से आंसू निकल आए थे।

जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम बॉलीवुड इंडस्ट्री के हैंडसम हंक हैं, जो फिल्मों में अपने धमाकेदार एक्शन के लिए जाने जाते हैं लेकिन ‘केबीसी’ के एक एपिसोड में जॉन अब्राहम भी भावुक होते हुए नजर आए थे। एक एपिसोड में जब जॉन पहुंचे थे तब वहां पर जानवरों की तकलीफों के बारे में बात हुई थी। इस पर जॉन अब्राहम के आंसू निकल आए थे।

संजय दत्त

इस लिस्ट में संजय दत्त का नाम भी शामिल है। अभिनेता अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में जेल की सजा काट चुके हैं। संजय दत्त जब अपनी सजा पूरी करके जेल से बाहर आए थे, तब उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी थी। इस दौरान संजय दत्त रो पड़े थे।

आमिर खान

आमिर खान फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। इसी वजह से उन्हें ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ भी कहा जाता है। आमिर अपना टीवी शो ‘सत्यमेव ज्यते’ लेकर आए थे, जिसमें समाज के मुद्दों के बारे में विस्तार से बात होती थी। इस शो में आमिर को कई बार भावुक होते हुए देखा गया था।

नेहा कक्कड़

नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर हैं, जो अपनी आवाज के दम पर फैंस के दिलों पर राज करती हैं। नेहा ने एक से एक हिट गाने दिए हैं। फैंस ये भी बहुत अच्छी तरह जानते हैं कि नेहा काफी भावुक हैं। नेहा कई बार रियलिटी शोज में भावुक होती हुई नजर आई हैं। इतना ही नहीं, एक रियलिटी शो में नेहा अपने एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली को याद कर भावकु हो गई थीं। हालांकि, अब नेहा कक्कड़ अपनी लाइफ में आगे बढ़ गई हैं और पति रोहनप्रीत सिंह के साथ काफी खुश हैं।  

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: