टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस का एक और सीजन पूरा हो चुका है। रविवार को हुए शो के ग्रैंड फिनाले में इस सीजन के विजेता का नाम घोषित किया गया। बिग बॉस 15 की ट्रॉफी शो की चुलबुली सदस्य रहीं तेजस्वी प्रकाश ने अपना नाम की। वहीं, शुरू से ही शो में एक मजबूत कंटेस्टेंट की तरह नजर आए प्रतीक सहजपाल इस सीजन के फर्स्ट रनर अप रहे। बिग बॉस ओटीट से सीधे बिग बॉस 15 में अपनी जगह बनाने वाले प्रतीक सहजपाल ने इस पूरे सीजन दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। यही वजह थी कि शो की शुरुआत से ही उन्हें इस सीजन का मजबूत कंटेस्टेंट माना जा रहा था।
इतना ही नहीं शो के दौरान प्रतीक के प्रदर्शन को देख कई लोग उन्हें बिग बॉस 15 की ट्रॉफी का हकदार भी मान रहे थे। हालांकि भरपूर मेहनत के बाद भी प्रतीक जीत से बस एक कदम दूर रह गए। बिग बॉस 15 में उनके सफर की बात करें तो प्रतीक शुरुआत से ही अपने आक्रामक स्वभाव के चलते इस सीजन के चर्चित सदस्य रहे। शुरुआत में उन्हें उनके गुस्से और लड़ाई झगड़ों के लिए भी जाना गया। हालांकि बाद में अपने खेल में सुधार लाते हुए प्रतीक ने अपने आक्रामक स्वभाव पर काफी हद तक सुधार लाया।
कई रियलिटी शोज में आ चुके हैं नजर
इतना ही नहीं शो में प्रतीक कई अभिनेत्रियों के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चा में बने रहे। शो के दौरान उनकी अकासा, नेहा भसीन और देवोलीना भट्टाचार्जी के साथ अच्छी खासी बॉन्डिंग देखने को मिली। टीवी अभिनेता होने के साथ-साथ प्रतीक सहजपाल फिटनेस ट्रेनर और मॉडल भी हैं। बतौर मॉडल अपने करियर की शुरुआत करने वाले प्रतीक बिग बॉस से पहले से स्प्लिट्सविला, लव स्कूल सीजन 3, एस ऑफ स्पेस जैसे कई रियलिटी शो में नजर आ चुके हैं ।
मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते हैं प्रतीक
प्रतीक सहजपाल का जन्म 12 मई 1993 को हुआ था। प्रतीक दिल्ली के रहने वाले हैं और एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनकी मां हाउस वाइफ हैं और पिता एक निजी फर्म में कर्मचारी हैं। प्रतीक सहजपाल की बहन का नाम प्रेरणा सहजपाल है जो पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं। प्रतीक ने अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली से ही की है। आगे की पढ़ाई प्रतीक ने एमिटी से की है जहां उन्होंने लॉ में स्नातक की डिग्री पूरी की।
बॉडी बिल्डिंग की जीती थी प्रतियोगिता
प्रतीक को बचपन से ही बॉडी बिल्डिंग का शौक था। वह हमेशा से ही फिटनेस में अपना करियर बनाना चाहते थे। साल 2018 में प्रतीक सहजपाल ने बॉडी बिल्डिंग की प्रतियोगिता भी जीती थी। प्रतीक सहजपाल शुरू से ही थोड़े गुस्सैल रहे हैं। हर रिएलिटी शो में उनका गुस्सा देखने को मिला है। बिग बॉस ओटीटी में तो प्रतीक सहजपाल को ‘एंग्री यंग मैन’ का खिताब तक मिल गया था।
14 साल बड़ी एक्ट्रेस को किया डेट
बिग बॉस के इस सीजन के दौरान प्रतीक सहजपाल का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया। हालांकि, प्रतीक टीवी की मशहूर अभिनेत्री और बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट पवित्रा पुनिया को डेट कर चुके हैं। पवित्रा पुनिया प्रतीक से उम्र में 14 साल बड़ी हैं। बिग बॉस ओटीटी में आने से पहले प्रतीक सहजपाल ने अपने और पवित्रा के रिश्ते को बहुत ही टॉक्सिक रिश्ता बताया था। उन्होंने कहा था कि उन दोनों के बीच में बहुत लड़ाई हुई थी और लड़ाई में पवित्रा ने घर में तोड़-फोड़ मचा दी थी।
