बिग बॉस 15
– फोटो : कलर्स टीवी
टेलीविजन के विवादित रियलिटी शोज में से एक बिग बॉस के 15वें सीजन का फिनाले करीब आ रहा है। जैसे-जैसे शो का फिनाले नजदीक आ रहा है, वैसे- वैसे सदस्यों के बीच मुकाबला भी कड़ा होता दिखाई दे रहा है। शो के फिनाले में अब एक हफ्ते बाकी रह गया है। ऐसे में इस सीजन के फाइनलिस्ट का नाम तय करने के लिए बिग बॉस सभी घर वालों को लगातार मौके भी दे रहे हैं। फिनाले में पहुंचने के लिए दिए गए टास्क के दौरान घर वाले एक- दूसरे के खिलाफ होते नजर आ रहे हैं। ऐसे में घर वालों के रिश्तो में भी खटास आती दिखाई दे रही है। शो के बीते एपिसोड्स में लव बर्ड करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश के रिश्ते में भी कई बार मनमुटाव देखने को मिले।
दोनों की बीच जारी लड़ाई और गलतफहमी के बाद आखिरकार करण और तेजस्वी का रिश्ता एक बार फिर धीरे-धीरे पहले की तरह सामान्य हो रहा था। लेकिन शनिवार को प्रसारित हुए एपिसोड में एक बार यपिरदोनों के बीच मनमुटाव देखने को मिला। दरअसल वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा से नाराज नजर आईं, जिसकी वजह से दोनों दूसरे से नोकझोंक करते दिखाई दिए।
बिग बॉस 15
– फोटो : कलर्स टीवी
वीकएंड का वार एपिसोड के तहत घरवालों से मुखातिब हुए सलमान खान ने सभी घर वालों को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान सलमान ने सदस्यों को लगातार टास्क रद्द करने के लिए खूब खरी-खोटी भी सुनाई। हालांकि, सलमान ने सबसे ज्यादा शमिता शेट्टी और अभिजीत बिचुकले की क्लास लगाई। टास्क रद्द करने से नाराज सलमान खान ने सभी सदस्यों को टॉप 5 कंटेंस्टेंट्स के नाम लेने को कहा। ऐसे में घर वालों के बताए कंटेस्टेंट्स को छोड़ सलमान ने बाकी सभी सदस्यों को शो से बाहर जाने को कहा।
बिग बॉस 15
– फोटो : कलर्स टीवी
इस पर सलमान की बात सुनते ही शमिता शेट्टी, अभिजीत बिचुकले समेत अन्य सदस्य घर से बाहर जाने के लिए तैयार हो गए। शमिता और अभिजीत के इस रवैए से नाराज सलमान ने उन्हें जमकर फटकार लगाई। हालांकि इस दौरान शमिता के बार- बार बीच में ही काटने पर सलमान ने गुस्से में उन्हें डांट लगा दी। सलमान की डांट सुनते ही शमिता शेट्टी भावुक हो गईं और फूट-फूट कर रोने लगीं।
बिग बॉस 15
– फोटो : कलर्स टीवी
सलमान की बातों से नाराज शमिता रोते हुए अपना पक्ष रखने की कोशिश करती दिखाई दीं। हालांकि बाद में उनकी बात ना समझ पाने पर वह निशांत और प्रतीक पर अपना गुस्सा निकालती नजर आईं। इसके बाद शमिता बाथरूम एरिया में अकेले में काफी देर तक रोती रहीं, जिसके बाद करण कुंद्रा वहां पहुंचकर उन्हें संभालने की कोशिश करते दिखाई दिए।
बिग बॉस 15
– फोटो : कलर्स टीवी
भावुक हुईं शमिता को करण का संभालना उनकी करीबी मित्र तेजस्वी को कुछ खास पसंद नहीं आया। शमिता से बात करने और उन्हें संभालने के लिए तेजस्वी करण से नाराज हो गईं। जिसके बाद करण अपना पक्ष रखते हुए उन्हें समझाते नजर आए कि वह बाथरूम एरिया में कचरा फेंकने गए थे। हालांकि करण का कोई भी पक्ष तेजस्वी को मनाने में सफल नहीं रहा। वहीं, तेजस्वी के इस बर्ताव से करण भी काफी चिढ़ते नजर आए।