टेलीविजन के मशहूर और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन के फिनाले में एक हफ्ते का समय बाकी रह गया है। टीवी शो के फिनाले से पहले हुए डबल एडिक्शन ने सभी को चौंका कर रख दिया। शो के एपिसोड में एलिमिनेटेड सदस्यों देवोलीना भट्टाचार्जी, अभिजीत बिचुकले और रश्मि देसाई में से दो सदस्यों का सफर फिनाले के नजदीक पहुंचकर भी खत्म हो गया। दरअसल बीते एपिसोड में जनता के फैसले के बाद बतौर वाइल्डकार्ड शो में एंट्री लेने वाले अभिजीत बिचुकले और देवोलीना भट्टाचार्जी का शो में सफर खत्म हो गया।
ऐसे में घर से बेघर हुए अभिजीत ने बिग बॉस के घर से बाहर आते ही शो के होस्ट सलमान खान पर निशाना साधा है। दरअसल, सलमान खान ने कई बार वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान अभिजीत के बर्ताव और उनके रवैए की वजह से उन्हें डांट लगाई थी। ऐसे में अब अभिजीत ने उन पर अपनी भड़ास निकाली है। जनता से कम वोट मिलने की वजह से अभिजीत शो से बाहर हो गए, जिसकी वजह से एलिमिनेट हुए अभिजीत बिचुकले बिल्कुल भी खुश नहीं है।
घर से बाहर आते ही अभिजीत ने एक मीडिया वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा कि वह जल्दी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेंगे। इस दौरान वह बिग बॉस में उनके सफर के बारे में बातचीत करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बिचुकले ने यह भी कहा कि सलमान को शो में उनका आगे आना पसंद नहीं आया, इसी वजह से उन्होंने अभिजीत को अपना निशाना बनाया।
अभिजीत ने सलमान पर यह भी आरोप लगाया कि सलमान नहीं देख सकते कि कोई भी उनसे आगे जाए। यही वजह है कि उन्होंने अभिजीत को लगातार भला बुरा कहा। हाल ही में बिग बॉस के घर से बेघर हुए कहा कि शो के मेकर्स ने उनकी अच्छी बातें एडिट की है।
इस दौरान उन्होंने यह तक कहा कि वह ऐसे 100 सलमान खान अपने घर के सामने खड़े कर सकते हैं और गली की सफाई करवा सकते हैं। अभिजीत ने यह भी कहा कि सलमान मेरे आगे कुछ नहीं है। साथ ही उन्होंने महिलाओं से बदतमीजी करने की बात को भी सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि वह इस शो में सिर्फ एक्टिंग कर रहे थे, क्योंकि बिग बॉस का मंच उनके लिए रंगमंच के समान था।
इस दौरान अभिजीत ने यह भी कहा कि सलमान खान ने अभी तक बिग बॉस अपने दम पर चलाया होगा। लेकिन शो का यह सीजन सिर्फ उनके नाम से जाना जाएगा। इस दौरान सलमान को पिंजरे का शेर बताते हुए अभिजीत ने कहा कि जिस तरह से सलमान ने उनसे बात की है। पूरे महाराष्ट्र में किसी ने भी इस तरह से बात नहीं की और अब वह सलमान को जवाब देंगे, क्योंकि वह असली शेर हैं पिंजरे के शेर नहीं।
