बिग बॉस 15 में वीकेंड का वार इस बार बहुत ही धमाकेदार रहा, क्योंकि इस हफ्ते सलमान खान ने घरवालों के सामने एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे किए। इस हफ्ते बिग बॉस के घर में दो वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स के रूप में देवोलीना भट्टाचार्जी और रश्मि देसाई की एंट्री होने जा रही है। लेकिन इन सबके बीच हर सीजन की तरह इस सीजन में भी कई मीडिया वाले घर के अंदर गए और उन्होंने कंटेस्टेंट्स के बारे में कई पोल खोली। मीडिया वालों के निशाने पर सबसे ज्यादा जो आए वो थे विशाल कोटियन।
मीडिया वालों ने विशाल कोटियन पर उठाए सवाल
एक तरफ जहां शमिता लगातार विशाल कोटियन को लेकर कनफ्यूज दिखाई दी तो वहीं दूसरी तरफ मीडिया ने घर में आने के बाद विशाल की जमकर क्लास लगाई। सभी घरवालों से सवाल और जवाब का सिलसिला शुरू हुआ और विशाल से एक मीडिया रिपोर्टर ने सवाल पूछते हुए कहा कि आप शमिता शेट्टी को अपनी बहन कहते हैं, लेकिन उन्हीं के पीठ पीछे ऐसी बात करते हैं जो बिलकुल भी सही नहीं है।
राकेश बापट को लेकर कही थी ये बात
दरअसल एक एपिसोड के दौरान विशाल कुछ घरवालों से बातचीत के दौरान ये कहते हुए दिखाई दिए कि राकेश बापट ने बहुत बड़ा हाथ मारा है। इसी बात का जिक्र करते हुए रिपोर्टर ने विशाल को कहा आप किसी व्यक्ति के बारे में ऐसी बात कह रहे हैं जिसे आप अपनी बहन कहते हैं। आपने कहा कि राकेश बापट ने बहुत बड़ा हाथ मारा है। आप ऐसा कैसे कह सकते हैं, जबकि आपको पता है कि उनका परिवार भी ये शो देख रहा है।
विशाल ने दी अपनी सफाई
मीडिया द्वारा पूछे गए इस सवाल के बाद विशाल का चेहरा पूरी तरह से उतर गया और उन्होंने मीडिया के सामने अपनी सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ये बात मजाक में कही थी। हालांकि उनकी इस बात को सुनने के बाद शमिता शेट्टी भी काफी हैरान रह गईं और उन्होंने विशाल के चेहरे की तरफ देखा। शमिता शेट्टी ने कहा ये कोई मजाक की बात नहीं है।
शमिता के चेहरे पर दिखी नाराजगी
मीडिया द्वारा इस बात को सुनने के बाद शमिता की विशाल के प्रति नाराजगी देखने को मिली। उन्होंने विशाल को कहा तुम हमेशा इस तरह की बातें करते हो। बता दें कि जब विशाल ने राकेश बापट के लिए ये बात कही थी उस दौरान वहां पर तेजस्वी प्रकाश, उमर रियाज और करण कुंद्रा भी मौजूद थे। दरअसल विशाल ने कहा था कि बहुत बड़ा हाथ मारा है अपने भाई ने। सीधा वो शिल्पा शेट्टी है न उसी की बहन को पटा लिया। अब क्या उसी के दम पर ये शो वो शो चलता रहेगा।
शमिता ने कहा मेरा परिवार देख रहा है
शमिता ने विशाल के सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि आप बोलने से पहले ये बिलकुल नहीं सोचते हो कि ये मेरा परिवार देख रहा है। राकेश चला गया ये मेरे लिए अच्छा है वो मेरे ऊपर अब निर्भर होगी, ये बात बिलकुल भी अच्छी नहीं है अगर मेरा बॉयफ्रेंड गया है बीमारी की वजह से और आप कह रहे हो मैं खुश हूं तो आप सोचो कैसा फील होगा।