विशाल ने कहा जय क्यों है नाराज
विशाल कोटियन करण कुंद्रा से बातचीत करते हुए नजर आए जहां उन्होंने कहा कि मैं एकदम ब्लैक एंड वाईट हूं, जिसके बाद करण ने उन्हें काफी कुछ बोला। हालांकि इस बीच तेजस्वी भी वहां आईं और विशाल ने उनके सामने भी अपनी बात की। तेजस्वी ने कहा कि आप और मैं शुरू से इस गेम में साथ हैं, लेकिन जब आपने ये कहा कि मैं तो निश्चित रूप से अपनी बहन के पास जाऊंगा, वो बात मुझे बुरा लगी। जिसके बाद विशाल ने पूछा जय आखिर इतना क्यों नाराज हैं।
जय भानुशाली ने विशाल के पास आकर उनसे अपनी बातें क्लियर की और उनसे बताया कि आखिर क्यों वो उनसे नाराज थे। जय ने कहा, ‘जब वो मुख्य घर में आने का टास्क हुआ था और मैंने पैसे छोड़े थे बाकी के घरवालों के लिए तो शमिता काफी नाराज हुई थी। लेकिन उस दौरान मुझे देखने के बाद ऐसा भी लगा कि शमिता से ज्यादा आप इस चीज को लेकर दुखी हैं।
जय भानुशाली ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ‘तुझे ऐसा लगता है कि तू शमिता को घुमा रहा है, लेकिन शमिता तेरे को घुमा रही है। क्योंकि जब वो अपसेट हुई तो तू भी उसके पीछे पीछे दुखी होकर आया और उसके साथ-साथ तू भी ये बोल रहा था कि अब जय के प्रिंसिपल कहां गए। तेरी यही बात मुझे बहुत ज्यादा बुरी लगी।
विशाल कोटियन ने जय की बातें सुनने के बाद कहा कि मैं अपनी गलती मानता हूं और मैं तुमसे सॉरी बोलना चाहता हूं। मैं तुम्हारा दोस्त था तो मुझे तुमसे निजी तौर पर आकर प्रिंसिपल वाली बात करनी चाहिए थी। मुझे इस चीज के लिए माफ कर दो भविष्य में ऐसा नहीं होगा।
दरअसल जो भी शुरुआत में विशाल कोटियन के साथ मिलकर खेल रहे थे अब वो बिलकुल ही उनके खिलाफ हो चुके हैं फिर चाहे वो तेजस्वी प्रकाश हो, जय भानुशाली हो या फिर करण कुंद्रा हो। पांचवें हफ्ते में आते-आते जहां शमिता शेट्टी उनके करीब हुईं तो वहीं हर कोई अब धीरे-धीरे उनके खिलाफ होने लगे हैं।
