रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी
– फोटो : सोशल मीडिया
बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच रिश्ते काफी साफ होते हैं। कुछ कंटेस्टेंट्स की अच्छी बनती है जिस वजह से वह दोस्ती का रिश्ता साझा करते हैं तो कुछ एक-दूसरे से लड़ते-झगड़ते नजर आते हैं। सीजन 15 में भी कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच ऐसा नजर आ रहा है। घर में रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी मजबूत सदस्य हैं और उन्होंने वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में एंट्री की है। फैंस ये बात अच्छी तरह जाते हैं कि देवोलीना और रश्मि घर के बाहर से ही काफी अच्छी दोस्त हैं। लेकिन बिग बॉस के घर में दोनों को कई बार बहस करते हुए देखा गया क्योंकि गेम को लेकर दोनों के विचार काफी ज्यादा अलग हैं। वहीं, अब देवोलीना भट्टाचार्जी अपनी दोस्त रश्मि के सामने काफी इमोशनल होती हुई नजर आईं। इतना ही नहीं, देवोलीना ने रश्मि से कई सारी शिकायतें भी कीं, जिसके बाद दोनों अपनी दोस्ती को ठीक करती हुई नजर आईं।
देवोलीना भट्टाचार्जी
– फोटो : सोशल मीडिया
दरअसल, बिग बॉस के घर में टिकट टू फिनाले टास्क हुआ, जिसमें वीआईपी और नॉन वाईआईपी में से किसी एक को सीधे फिनाले वीक में पहुंचने का मौका मिला। इस टास्क के दौरान भी देवोलीना और अभिजीत बिचुलके के बीच तीखी बहस हो गई। इस दौरान देवोलीना ने अभिजीत को काफी सुनाया। इसी बीच देवोलीना काफी इमोशनल हो गईं और उन्हें फिर एक्ट्रेस को रश्मि देसाई ने शांत किया।
देवोलीना भट्टाचार्जी, विशाल कोटियन
– फोटो : सोशल मीडिया
इसी मौके पर रश्मि देवोलीना को वीआईपी जोन में लेकर गईं और यहीं पर देवोलीना ने रश्मि से काफी सारी शिकायतें कीं। शो में रश्मि और देवोलीना ज्यादा बात करते हुए नजर नहीं आते और यही बात देवोलीना ने रश्मि से कही। देवोलीना कहती हैं, ‘मुझे थोड़ा समय चाहिए। क्योंकि मेरा मन बहुत समय से भरा जा रहा है। मुझे अब थोड़ा समय चाहिए और तुम भी मुझे थोड़ा टाइम दो।’
देवोलीना भट्टाचार्जी, विशाल कोटियन
– फोटो : सोशल मीडिया
देवोलीना की इस बात पर रश्मि कहती हैं, ‘तुम मुझसे बिल्कुल भी बात नहीं कर रही हो और ये बात तुम्हें फील भी हो रही है।’ इस पर देवोलीना कहती हैं कि मैं बात कर रही हूं तुम मुझसे बात नहीं कर रही हो। पहली बात तो ये तुम मेरे साथ नहीं हो। तुम पूरे दिन राजीव के साथ रहती हो। तुम मेरे साथ बैठती तक नहीं है और घर में आते ही तुमने अपना बेड भी अलग कर लिया था।
रश्मि देसाई
– फोटो : सोशल मीडिया
देवोलीना की ये बात सुनकर रश्मि उनसे माफी मांगती हैं और कहती हैं कि मैं तुमसे बात करने आई हूं। हालांकि, देवोलीना रोने लगतीं हैं। इस पर रश्मि कहती हैं कि मुझे पता था तुम यही बोलेगी। देवोलीना तुम एक बीएफ की तरह बात कर रही हो। ऐसा लग रहा है मैं बॉयफ्रेंड हूं और तुम गर्लफ्रेंड हो। हालांकि, इस बातचीत के बाद दोनों एक-दूसरे के साथ पहले की तरह हो जाते हैं।