दरअसल, मिथुन चक्रवर्ती जब शो में आए तब सलमान खान उन्हें बार-बार छेड़ रहे थे। इस दौरान सलमान खान मिथुन चक्रवर्ती के मशहूर डायलॉग ‘कोई शक’ को अलग-अलग अंदाज में बोल रहे थे। इतना ही नहीं, सलमान खान ने घरवालों से भी ऐसा करवाया था।
इस मस्ती मजाक के बीच ही मिथुन चक्रवर्ती घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट्स से सलमान खान के बारे में कहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री में बहुत लोगों से प्यार करता हूं लेकिन इससे ज्यादा मैं किसी से प्यार नहीं करता हूं। ये मेरे दिल में रहता है। मिथुन की ये बात सुनकर सलमान खान भी खुश हो जाते हैं। इसके बाद सलमान मिथुन चक्रवर्ती को उनके शो ‘हुनरबाज’ के लिए विश करते हैं।
इस शो में मिथुन चक्रवर्ती घरवालों का भी जज्बा बढ़ते हैं। वह घरवालों से कहते हैं, ‘हार जीत तो होती रहती है। लेकिन हारने का मतलब ये नहीं होता कि हम हार गए। अगर हम हार भी गए तो समझ लेना ये जीत की ओर पहला कदम है।’ मिथुन चक्रवर्ती की ये बात सुनकर सभी घरवाले खुश हो जाते हैं।
बिग बॉस 15 में अब नौ कंटेस्टेंट्स हैं, जिसमें से 6 कंटेस्टेंट्स टिकट टू फिनाले वीक में अपनी जगह बना चुके हैं, जिसमें तेजस्वी प्रकाश, निशांत भट्ट, करण कुंद्रा, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और राखी सावंत का नाम शामिल है।
वहीं, अब घर में रश्मि देसाई, देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले ऐसे तीन कंटेस्टेंट हैं, जो टिकट टू फिनाले वीक में जगह बनाने में नाकमायाब रहे हैं। ऐसे में इन तीन कंटेस्टेंट्स पर घर से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। आने वाले दिनों में इनमें से ही कोई घर से बाहर हो सकता है।
