सार
शो में बीते दिनों प्रसारित हुए एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स को अपने परिवार वालों से बात करने का मौका दिया गया। वीडियो कॉलिंग के जरिए घरवालों से बातचीत करवाने के लिए एक कठिन शर्त भी रखी थी।
शमिता शेट्टी,शिल्पा शेट्टी
– फोटो : सोशल मीडिया
टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन में दर्शकों को आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। शो अब अपने फिनाले की ओर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में फिनाले में पहुंचने के लिए अब सभी कंटेस्टेंट्स काफी जद्दोजहद करते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच शो में बीते दिनों प्रसारित हुए एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स को अपने परिवार वालों से बात करने का मौका दिया गया।
वीडियो कॉलिंग के जरिए घरवालों से बातचीत करवाने के लिए बिग बॉस ने एक कठिन शर्त भी रखी थी। इस शर्त के तहत अपने घरवालों से बात करने के लिए हर कंटेस्टेंट को प्राइस मनी में से एक निश्चित राशि कटवानी थी।
ऐसे में बिग बॉस की शर्त को मानते हुए घर के सभी सदस्यों ने अपनी प्राइस मनी कम करवाते हुए घर वालों से बात की। उमर रियाज, निशांत भट्ट समेत सभी सदस्यों ने प्राइज मनी के बदले अपने घरवालों का चयन किया। लेकिन शमिता शेट्टी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया।
शमिता ने कहा कि प्राइस मनी अकेले उनकी नहीं है, इसलिए वह इसे नहीं कटवाएंगी। अपने फैसले के साथ ही शमिता ने अपनी मां से बात ना करने का चुनाव किया। शमिता के इस फैसले और समझ पर जहां हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है, तो वहीं उनकी बड़ी बहन और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने उनके इस कदम का जमकर समर्थन किया।
शमिता शेट्टी के इस कदम की सराहना करते हुए शिल्पा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, ‘मेरी प्यारी तुनकी तुमने जिस तरह खुद को और इस परिस्थिति को संभाला है मुझे तुम पर गर्व है। तुम्हें बिना स्वार्थ के ऐसा फैसला लेते देख मुझे गर्व महसूस हो रहा है। मैं तुमसे प्यार करती हूं।’
शमिता इस दौरान अपनी मां से बात करना चाहती थी, लेकिन इसके लिए प्राइस मनी की कुर्बानी देना उन्हें सही नहीं लगा और इस तरह उन्होंने घरवालों से बात करने की जगह प्राइज मनी को चुना। शमिता के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ भी हो रही है।
विस्तार
टेलीविजन के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन में दर्शकों को आए दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। शो अब अपने फिनाले की ओर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में फिनाले में पहुंचने के लिए अब सभी कंटेस्टेंट्स काफी जद्दोजहद करते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच शो में बीते दिनों प्रसारित हुए एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट्स को अपने परिवार वालों से बात करने का मौका दिया गया।
वीडियो कॉलिंग के जरिए घरवालों से बातचीत करवाने के लिए बिग बॉस ने एक कठिन शर्त भी रखी थी। इस शर्त के तहत अपने घरवालों से बात करने के लिए हर कंटेस्टेंट को प्राइस मनी में से एक निश्चित राशि कटवानी थी।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...