टेलीविजन का मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस 15 अब धीरे-धीरे अपने फिनाले की ओर बढ़ता जा रहा है। शो में शुरुआत से ही दर्शकों को कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं। शो के पहले ही एपिसोड से ही दर्शकों ने घर के अंदर सदस्यों की लड़ाई झगड़े देखें। ऐसे में अब फिनाले के नजदीक पहुंचता यह शो दंगल का अखाड़ा बन चुका है। शो में रोजाना दर्शकों को भरपूर हंगामे और बवाल देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच फिनाले में अपनी जगह बनाने के लिए सभी सदस्य एड़ी चोटी का जोर लगाते दिख रहे हैं। ऐसे में शो में इन दिनों बिग बॉस द्वारा दिए टिकट टू फिनाले टास्क के दौरान घर वाले एक दूसरे के खिलाफ होते नजर आ रहे हैं।
शो के बीते कुछ एपिसोड्स में जहां फिनाले टास्क को को लेकर तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच लगातार दूरी आती नजर आ रही है। तो वहीं आज प्रसारित हुए एपिसोड में एक बार फिर यह लव बर्ड्स आपस में लड़ते- झगड़ते दिखाई दिए। इतना ही नहीं तेजस्वी से लड़ाई के बाद दुखी करण ने तो घर के अंदर खाना तक छोड़ दिया है। ऐसे में दर्शकों को इन दिनों करण और तेजस्वी के रिश्ते में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं।
दरअसल, टास्क के दौरान करण के खिलाफ जाकर देवोलीना और राखी का समर्थन करने से नाराज करण कुंद्रा तेजस्वी पर लगातार गुस्सा करते नजर आ रहे हैं। यहीं नहीं गुस्से में करण ने तेजस्वी पर कैमरे के सामने ड्रामा करने तक का इल्जाम लगा दिया।
आज केएपिसोड में टास्क को लेकर दोनों एक बार फिर भिड़ते दिखाई दिए। वहीं, करण कुंद्रा, प्रतीक सहजपाल से जलते भी दिख नजर आए। दरअसल, शो में करण रश्मि से बात करते दिखाई दिए कि किस तरह तेजस्वी आजकल प्रतीक की फिक्र कर रही हैं।
करण रश्मि से कहते हैं कि वह प्रतीक के कपड़ों को लेकर परेशान है कि इसे मत पहनो वह टास्क के दौरान गंदे हो जाएंगे। उसे प्रतीक की इतनी चिंता कब से होने लगी। करण ने रश्मि से यह भी कहा कि वह प्रतीक की इतनी फिक्र क्यों कर रही है यह मुझे समझ नहीं आ रहा।
इसके बाद टास्क खत्म होने पर राखी के फैसले से नाराज घरवाले एक- दूसरे के खिलाफ नजर आए। इस बीच करण और तेजस्वी भी एक- दूसरे के खिलाफ खड़े दिखाई दिए। ऐसे में करण के लगातार गुस्सा करने से दुखी होकर तेजस्वी ने यह तक कह दिया कि करण ने कभी भी उनसे प्यार नहीं किया। तेजस्वी की यह बात सुन करण काफी आहत हुए और रश्मि के सामने फूट-फूटकर रोते नजर आए। हालांकि, रात में दोनों ही अपने इस लड़ाई को खत्म कर एक बार फिर साथ हंसते दिखाई दिए।
