बिग बॉस 15 अपने छठे हफ्ते में पहुंच चुका है और इस दौरान घर में काफी कुछ ड्रामा देखने को मिला। पहले हफ्ते से लेकर तीसरे हफ्ते तक दोस्त रहे विशाल कोटियन और जय भानुशाली के रिश्ते में चौथा हफ्ता आते-आते दरार आ गई और छठे हफ्ते में इनकी जय-वीरू की दोस्ती दुश्मनी में बदल गई। इस हफ्ते बिग बॉस के वीकेंड के वार के बाद दोनों के बीच जमकर झगड़ा देखने को मिला, जहां दोनों ने न सिर्फ एक-दूसरे को खरी-खोटी सुनाई, बल्कि अपशब्द भाषा का भी प्रयोग किया।
विशाल-जय को मिली खाना बनाने की ड्यूटी
विशाल और जय दोनों को ही कभी किचन में खाना बनाते हुए बिग बॉस के घर में नहीं देखा गया। ऐसे में बिग बॉस ने इन दोनों को ही खाना बनाने की ड्यूटी दे डाली। दरअसल बिग बॉस ने शमिता शेट्टी, तेजस्वी प्रकाश और निशांत भट्ट को कंफेशन रूम में बुलाया और उनसे कहा, ‘जब से आप तीनों बिग बॉस के घर में आए हैं तबसे आप ही किचन में अधिकतर खाना बनाते हुए पाए गए हैं। आज आप तीनों को मिलकर उन दो सदस्यों का नाम लेना है जो न सिर्फ घर में बल्कि बाहरी दुनिया में भी खाना बनाना नहीं जानते हैं।
तीनों ने जय और विशाल का नाम लिया
इन तीनों ने आपसी सहमति से जय और विशाल का नाम बिग बॉस के सामने रखा। तेजस्वी ने कहा विशाल बाहरी दुनिया में भी खाना नहीं बनाते हैं तो वहीं निशांत ने जय भानुशाली का नाम लिया। जहां तीनों ने कहा कि जय और विशाल दोनों ने ही कभी भी किचन ड्यूटी नहीं की है। जब शमिता जय के नाम पर राजी नहीं हुई तो तेजस्वी ने कहा क्योंकि जय ने इस घर में कुछ नहीं बनाया इस चीज पर उनका नाम ले सकते हैं। जिसके बाद दोनों का नाम लिया गया।
बिग बॉस ने दिया टास्क
शमिता शेट्टी, तेजस्वी और निशांत के फैसले के बाद बिग बॉस ने इन दोनों को खाना बनाने का एक टास्क दिया। इस टास्क का नाम ‘होपलेस शेफ था। जहां एक टेबल पर जय और दूसरी टेबल पर विशाल को एक खास मकसद के लिए चाइनीज खाना बनाना था। जहां एक तरफ जय को खाना कैसे बनाए वो समझ नहीं आया तो वहीं दूसरी तरफ विशाल को कैसे सब्जी काटनी है इसका कोई अंदाजा नहीं था। दोनों के बीच का ये टास्क काफी शानदार रहा।
इस खास डेट के लिए बनाया था खाना
दरअसल जय भानुशाली और विशाल कोटियन के बीच ये टास्क एक खास मकसद के लिए हुआ था। दोनों को खाना शमिता शेट्टी और राकेश बापट की डिनर डेट के लिए तैयार करना था। इन दोनों को सूप बिरयानी और पनीर बनाना था। खाना बनाते समय ये दोनों एक-दूसरे से बातचीत करते हुए नजर आए और कुछ समय के लिए अपने बीच की दुश्मनी बिलकुल भूल गए।
दोनों ने एक-दूसरे को दिया था टैग
काफी समय से अंदर ही अंदर चल रही जय और विशाल की वॉर इस वीकेंड के वार में खुलकर देखने को मिली। एक तरफ जहां विशाल ने जय को ये कहते हुए बुरे का मुखौटा दिया कि वो किसी भी बात को खींचते हैं तो वही जय ने भी विशाल कोटियन को घर का सबसे सेलफिश सदस्य बताया। जिसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस हुई।