उमर और रश्मि हैं अच्छे दोस्त
उमर रियाज और रश्मि देसाई पहले से ही काफी अच्छे दोस्त हैं और दोनों के फैंस शुरुआत से ही असल जिंदगी में इन दोनों का बॉन्ड देखने के लिए बहुत ही उत्साहित हैं। दरअसल रश्मि देसाई उमर के भाई और बिग बॉस 13 के पहले रनर-अप आसिम रियाज की काफी अच्छी दोस्त हैं। सीजन की शुरुआत में तो दोनों के बीच काफी झगड़े हुए, लेकिन सीजन के खत्म होने तक दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती हो गई जो आज भी कायम है। आसिम के द्वारा ही उमर से भी रश्मि की दोस्ती हुई।
जब बिग बॉस 13 में उमर रियाज मेहमान बनकर आए थे तो उन्होंने रश्मि की खूब तारीफ की थी। जिसके बाद से ही दोनों को एक साथ देखने के लिए प्रशंसक हमेशा बेकरार रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इनका बॉन्ड फैंस को देखने को मिला। दोनों की केमिस्ट्री प्रशंसकों को काफी पसंद हैं। ऐसे में जब रश्मि एक बार फिर से बिग बॉस सीजन 15 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में गई हैं तो फैंस ये देखना चाहते हैं कि इनका रिश्ता कैसा होगा।
रश्मि देसाई के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आने के बाद करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को खुश दिखे ही, लेकिन इसी के साथ उमर रियाज के चेहरे पर भी रश्मि को देखने के बाद एक बड़ी सी मुस्कुराहट आ गई। करण और तेजस्वी का उमर को रश्मि के नाम से टीज करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में करण उमर को छेड़ते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने इससे पहले उमर को बिग बॉस के घर में इतना खुश कभी नहीं देखा है। जिसका जवाब देते हुए उमर ने कहा, ‘मैं इसलिए खुश हूं क्योंकि अब तक जो भी घर में आया है वो शमिता का दोस्त था। लेकिन अब कोई तो ऐसा आया है जिसे मैं जानता हूं’। उमर की बात सुनने के बाद करण ने कहा ऐसी ही भाभी मांगी थी मैंने।
तेजरन और उमर के बीच हुई ये मस्ती फैंस को बहुत पसंद आ रही है। उन्होंने तो उमर रियाज और रश्मि देसाई को नया नाम भी दे दिया है। दोनों के फैंस सोशल मीडिया पर ‘उमरश’ का हैशटैग चला रहे हैं। रश्मि देसाई के साथ-साथ देवोलीना, राखी सावंत और उनके पति रितेश ने भी वाइल्ड कार्ड के रूप में एंट्री ली और वो बिग बॉस के नए वीआईपी सदस्य बनें।
