घर में करण कुंद्रा कई बार तेजस्वी के लिए अपनी फीलिंग्स जाहिर कर चुके हैं और अब अभिनेता ने तेजस्वी को एक गिफ्ट दिया है, जिसे देखने के बाद तेजस्वी का चेहरा शर्म से लाल होता हुआ नजर आया। दोनों की ये केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आ रही है।
दरअसल, घर में करण कुंद्रा तेजस्वी को स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ ना कुछ करते रहते हैं लेकिन अब उन्होंने अपनी लेडीलव को एक गिफ्ट दिया है, जिसे देखकर तेजस्वी काफी ज्यादा खुश हुईं। करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश को एक पेंडेंड गिफ्ट किया, जो आंख की शेप का है।
करण कुंद्रा से मिले इस गिफ्ट को तेजस्वी ने काफी क्यूट बताया। वह इस गिफ्ट को तुरंत ही पहनना चाहती थीं। इसी वजह से उन्होंने करण कुंद्रा को पेंडेंड पहनाने के लिए कहा। इसके बाद दोनों थोड़ा रोमांटिक होते नजर आते हैं। करण और तेजस्वी एक-दूसरे से गले मिलते हैं और फिर दोनों डांस भी करने लगते हैं। इस दौरान अफसाना वहीं मौजूद होती हैं। दोनों को देखकर अफसाना कहती हैं, ‘तेजू को प्यार हो गया है।’
बिग बॉस के घर में इन दिनों माहौल रोमांटिक बना हुआ है। करण कुंद्रा और तेजस्वी के अलावा शमिता शेट्टी और राकेश बापट हैं, जो बिग बॉस में फिर एक हो गए हैं। ऐसे में बिग बॉस की तरफ से भी दोनों के लिए एक खूबसूरत डेट का आयोजन किया गया।
इस डिनर डेट का सारा खाना विशाल कोटियन और जय भानुशाली ने बनाया था। वहीं, इस मौके पर राकेश और शमिता ने रोमांटिक डांस किया था। दोनों ने इस मोमेंट को खूब एंजॉय किया था।
