करण ने बुलाया था गधा
एक तरफ जहां दिवाली के समय करण कुंद्रा की दोस्ती के लिए उमर रियाज अपनी कैप्टेनसी छोड़ने के लिए तैयार हो गए थे, तो वहीं दूसरी तरफ करण ने बातों ही बातों में उमर रियाज को गधा कह दिया। इसी का खुलासा एक मीडिया रिपोर्टर ने उमर रियाज से सवाल करते हुए किया। उमर रियाज से रिपोर्टर ने कहा करण ने आपको गधा कहा, तेजस्वी ने आपको वीक कंटेस्टेंट कहा उसके बावजूद क्या डर आपको लगता है कि आप आवाज नहीं उठाते हैं।
रिपोर्टर के इस सवाल का जवाब देते हुए उमर ने कहा, ‘इसमें डरने की बात नहीं है। तेजस्वी के साथ मेरी दोस्ती एक हद तक है। तेजस्वी ने जब मुझे वीक कहा था नेहा के सामने तो मैंने तेजस्वी को जवाब दिया था। मैंने कहा था दोबारा मेरे लिए मत कहना ये। करण से मुझे दोस्ती टूटने का डर नहीं है, लेकिन मुझे करण पसंद है। लेकिन अगर वो ऐसा कुछ बोलेगा तो मैं नहीं लूंगा और उन्हें जवाब दूंगा’।
करण ने मीडिया के जाने के बाद उमर रियाज से अपनी बात को सुलझाते हुए उनसे माफी मांगी। करण ने उमर को कहा, ‘मैं तेरे सामने हाथ जोड़कर तुझसे माफी मांग रहा हूं। मैंने बस एक बार वही कह दिया था मेरी मत मारी गई थी। लेकिन उसके बाद मैंने कभी भी ऐसा कुछ नहीं कहा जो बिलकुल भी तेरे खिलाफ हो, इसलिए मुझे माफ कर दे।
उमर ने करण से कहा कि तेरे ये बोलने से मेरा काफी दिल दुखा है। जिसका जवाब देते हुए करण ने कहा मैंने आज तक किसी के सामने हाथ नहीं जोड़े, लेकिन मुझे लगता है मैंने गलती कि इसलिए तेरे से माफी मांग रहा हूं।
बता दें कि जबसे बिग बॉस की शुरुआत हुई है तबसे लगातार करण कुंद्रा और उमर रियाज ने न सिर्फ साथ में गेम खेला बल्कि खुशी और मुश्किल समय में भी दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ खड़े रहे। तेजस्वी को लेकर भी जब करण परेशान होते हैं तो वो उस बारे में उमर से बात करते हैं। करण ने कहा कि मेरी और उमर की वाइब एक-दूसरे से बहुत मिलती है।
