बिग बॉस 15 के सीजन की शुरुआत में उमर रियाज की एंट्री काफी दमदार थी। आसिम रियाज का बिग बॉस 13 में एक लेवल सेट करने के बाद उमर रियाज से हर किसी को काफी उम्मीद थी। स्टेज पर सबके सामने भी उमर ने सलमान खान को कहा था कि वो आसिम से बहुत ही अलग हैं और बिग बॉस के घर में जाने के बाद लोगों को उनका अपना व्यक्तित्व देखने को मिलेगा। हालांकि शो को एक महीना हो चुका है और उमर रियाज अब तक घर में काफी कम नजर आए हैं।
आसिम रियाज से होती है तुलना
बिग बॉस के घर में आने के बाद उमर रियाज की तुलना घरवाले कई बार उनके भाई आसिम रियाज से करते हुए नजर आते हैं। फराह खान जब बिग बॉस 15 के घर में खास मेहमान बनकर आईं थी तो उन्होंने उमर को कहा था, ‘हम उमर रियाज को देखना चाहते हैं। आसिम को बिग बॉस 13 में हम देख चुके हैं और वो हम सबका पसंदीदा है’। तुम अपना गेम दिखाओ।
उमर ने कहा ऐसा ही हूं
फराह खान अपने इस स्टेटमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुईं थीं। उमर ने करण से बातचेत करते हुए कहा, ‘मैं ऐसा ही हूं और यही मेरा व्यक्तित्व है और मैं गुस्से में ऐसे ही करता हूं। प्रशंसकों के समर्थन के अलावा उमर को उनके भाई आसिम ने भी सपोर्ट किया। आसिम ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अगर दो भाईयों का व्यवहार एक जैसा नहीं होगा तो फिर किसका होगा’।
घरवालों ने भी कई बार सुनाया
फराह खान के इस स्टेटमेंट के बाद कई बार घरवाले उमर रियाज को झगड़े के बाद खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आए। सिंबा ने तो उमर को ये तक कह दिया था कि अपने भाई के दम पर यहां तक पहुंचा हैं। इसके अलावा भी जब भी किसी टास्क में उमर अग्रेसिव नजर आते हैं तो उनकी तुलना उनके भाई आसिम रियाज से होने लगती है। हालांकि उमर उस पर कभी भी कोई प्रतिक्रिया नहीं देते।
काम्या पंजाबी ने किया समर्थन
इस हफ्ते काम्या पंजाबी घर में खास मेहमान बनकर पहुंची थीं। जहां उन्होंने कुछ घरवालों के सामने अपनी शिकायत रखी तो वहीं दूसरी तरफ काम्या ने उमर रियाज का हौसला बढ़ाया। काम्या ने उमर को कहा, ‘मैं किसी और को यहां पर बुलाने से पहले आपको ये कहना चाहती हूं, हमें आपमें आसिम नहीं नजर आता। आसिम अलग है और आप बिलकुल अलग हो’।
काम्या ने उमर को दी सलाह
काम्या पंजाबी ने उमर रियाज का हौंसला बढ़ाने के साथ ही उन्हें ये भी कहा कि, ‘उमर तुम्हारे अंदर बहुत क्षमता है। लेकिन आपका आत्मविशास कम लगता है। आपको जब लोग चुप करवाते हैं तो आप चीखते चिल्लाते हो लेकिन फिर चुप हो जाते हो। आप बस अपना आत्मविश्वास बढ़ा लो आप बहुत आगे जाओगे’।