ये सदस्य बना लड़ाई की वजह
दरअसल उमर रियाज और करण के बीच झगड़ा तेजस्वी प्रकाश को लेकर हुआ। उमर रियाज घर में साफ-सफाई की ड्यूटी करते हैं। ऐसे में जब उन्होंने कूड़ेदान में भिंडी पड़ी देखी तो वो भड़क गए। उमर ने साफ तौर पर उसे उठाने से इनकार कर दिया। जब उमर रियाज को ये पता लगा कि वो भिंडी तेजस्वी ने कूड़े में फेंकी है तो बाकी घरवालों के साथ-साथ उमर भी तेजस्वी पर खूब भड़के और ये बात करण कुंद्रा को बिलकुल भी पसंद नहीं आई।
करण ने उमर से कहा कि अगर मेरे से कोई गलती हो गई तो तू ऐसे सबके सामने मुझे बोलेगा। उमर ने कहा कि मुझे पता नहीं था वो तेजा ने किया है। जिसके बाद करण ने बोला तुम तेजा(तेजस्वी) की जगह खुद को रखकर देखो। जिसका जवाब देते हुए उमर ने कहा मैंने तेजस्वी को कहा कि अगर तेरी गलती है तो है। करण ने कहा तू उसके ऊपर सबके सामने चीख रहा है।
करण ने कहा उमर को कहा कि तेरा पंगा प्रतीक के साथ है, लेकिन तूने लड़ाई में तेजस्वी को इतना ज्यादा सुना दिया कि वो गलत था। उमर ने कहा मैंने तेजा को नहीं सुनाया तो करण ने उनके सामने अपनी बात रखते हुए कहा कि मुझे पता है तू प्रतीक से लड़ रहा था, लेकिन वो ऐसा दिख रहा था कि तू तेजस्वी को सुना रहा है। वो उसमें रगड़ी जा रही थी और तुझे देख रही थी।
करण कुंद्रा ने उमर को कहा कि तुम जाकर पहले तेजस्वी से बात करो और जो भी हुआ है उसे खत्म करो। वरना वो कुछ देर में रो पड़ेगी। वो लगातार तुझे देख रही थी कि तू ऐसे क्यों बात कर रहा है, तुझे क्या हुआ है। उसे बाकी किसी बातों से कोई लेना देना नहीं है। इसलिए जाकर उससे बातचीत कर वो बहुत भरी पड़ी है।
तेजस्वी ने उमर के सामने अपने दिल की बात रखते हुए कहा कि जैसे तुमने सबके सामने मुझे कहा वो मुझे सही नहीं लगा। मैं ये नहीं चाहती की हममें से कोई भी गलती करे तो हम उसे मिलकर सबके बीच में उछाले, तुम मुझे अकेले में भी ये कह सकते थे कि तेजस्वी तुझे नहीं फेंकने चाहिए थे। तेजस्वी और उमर ने अपनी गलती के लिए एक-दूसरे से माफी मांगी।
