तेजस्वी ने देवोलीना से कही ये बात
दरअसल तेजस्वी प्रकाश देवोलीना से बैठकर गेम के बारे में बातचीत कर रही थीं। इस दौरान तेजस्वी ने देवोलीना से ये कहा कि आप क्या वाकई में नॉमिनेट होने के लिए तैयार थीं। जिसका जवाब देते हुए देवोलीना ने हां कहा, लेकिन तेजस्वी ने देवोलीना को कहा कि निशांत और शमिता आपस में ये बात कर रहे थे कि आप नॉमिनेट नहीं होना चाहती और नीचे नहीं आना चाहती थी। तेजस्वी की बात सुनकर देवोलीना आग बबूला हो गईं।
तेजस्वी की ये बात सुनकर देवोलीना गुस्से में निशांत भट्ट के पास किचन में गई और उन्होंने एक-दूसरे से झगड़ा करना शुरू कर दिया। निशांत ने देवोलीना को उनके मुंह पर कहा कि हां मैंने ये बोला था और मैं अब ये तुम्हारे सामने बोल रहा हूं। ये सुनकर देवोलीना का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने निशांत पर खूब चिल्लाया और उनके लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल भी किया जिसे सुनने के बाद निशांत भट्ट भी काफी गुस्सा हुए।
देवोलीना और निशांत भट्ट की किचन से शुरू हुई लड़ाई गार्डन एरिया तक पहुंच गई। दोनों एक-दूसरे को उंगली दिखाते हुए नजर आए। निशांत ने देवोलीना से कहा मेरे से ऐसे बात आइंदा मत करना। दोनों लड़ते हुए एक-दूसरे के इतना पास आ गए कि घरवालों को उनकी लड़ाई शांत करवाने के लिए बीच में आना पड़ा। इस दौरान निशांत ने तेजस्वी के आग लगाने के लिए उन्हें भी दोगला कहा।
दोनों की चल रही लड़ाई के बीच तेजस्वी प्रकाश, बहुत खूब-बहुत खूब कहती हुईं नजर आईं। जिसे देखकर शमिता शेट्टी अपना गुस्सा नहीं रोक सकीं और उन्होंने तेजस्वी पर गुस्सा करते हुए कहा कि दो लोग लड़ रहे हैं और तुम नाइस बोल रही हो। जिसके बाद तेजस्वी ने कहा मैंने अपना पॉइंट प्रूव कर दिया और मैं सही थी। जहां शमिता ने कहा इस वक्त तुम्हें दूसरों को गलत साबित करने की पड़ी है।
जब शमिता शेट्टी करण कुंद्रा से बातचीत कर रही थीं तो उसी दौरान तेजस्वी प्रकाश भी वहां आ गईं और उन्होंने कहा यहां पर मेरी बात हो रही है। जिसका जवाब देते हुए शमिता ने कहा हां। तेजस्वी ने कहा मैं भी सुनना चाहती हूं। जिसके बाद शमिता ने करण से कहा मैं इस लड़की के सामने बात नहीं करूंगी। शमिता करण के सामने तेजस्वी को इनसिक्योर कहती हुईं नजर आईं। तेजस्वी का ये व्यवहार करण को भी बिलकुल पसंद नहीं आया।
