शमिता ने पूछा अभिजीत से ये सवाल
दरअसल अभिजीत राखी से ये कहते हुए नजर आए कि पहले इस टास्क में मैं और तुम आमने सामने होने वाले थे, लेकिन उन्हें पता था कि संचालक मुझे ही बनाना है। शमिता भी खड़ी हुईं अभिजीत की ये बाते सुन रही थीं, जिसके बाद शमिता ने अभिजीत से सवाल करते हुए पूछा आप ये जो सब बाते करते हो वो ऐसे ही बोल जाते हो या लोगों को एंटरटेन करके के विचार से करते हो, क्योंकि आप बेवकूफ लग रहे हो।
शमिता ने अभिजीत बिचुकले को अपनी बात समझाते हुए कहा कि आप जो भी बोलते हो वो हम एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देते हैं। मैं 21 साल से यहां हूं। हम सबको पता है हम क्या कर रहे हैं, आप अकेले नहीं हो जिन्हें पता है ये शो कैसे खेलना है। मेरा ये तीसरा बिग बॉस है और राखी का पता नहीं कौन सा है तो आपका ये जो ज्ञान है इसकी वजह से लोग आप पर हंस रहे होंगे।
इस बात को लेकर शमिता और अभिजीत के बीच थोड़ी बहसबाजी भी हो गई। अभिजीत ने कहा कि लोगों का ऐसे ही सही मैं मनोरंजन तो कर रहा हूं। 21 साल से होकर ये क्या उखाड़ रही हैं यहां पर। शमिता को जहर के बाद काम भी नहीं मिला। मैंने ये बात यहां आकर किसी को कुछ नहीं कहा तो ये क्यों बोल रही है।
अभिजीत बिचुकले ने आगे कहा, ‘शिल्पा शेट्टी का नाम लेते ही इसे कुछ हो जाता है। ये मेरे दिमाग में आया है। जिसके बाद राखी ने भी कहा अगर ऐसा है तो ये गलत है। जिसके बाद अभिजीत ने राखी से कहा कि अभी कभी न कभी ये बात मैं सबके सामने निकालुंगा मुद्दा एक दो दिन में अगर ये शो के अंदर रही तो।
शमिता द्वारा कही बात को खीचते हुए अभिजीत ने राखी सावंत से कहा कि अगर ये मुझे बोल रही है कि मैं लोगों को ऐसे एंटरटेन कर रहा हूं तो ये मेरे लिए एक बहुत बड़ा कॉम्प्लिमेंट हैं, क्योंकि आप सब मुझे पागल समझकर मुझ पर हंस रहे हो। राज कपूर ने मनोरंजन पर एक पूरी फिल्म बनाई थी मेरा नाम जोकर और मैं हूं इस घर का जोकर।
