बिग बॉस 15 अपने फिनाले के बेहद करीब है। हर कंटेस्टेंट फिनाले में अपनी जगह पक्की करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, जिस वजह से कंटेस्टेंट्स की बीच लड़ाई-झगड़ा बढ़ता जा रहा है। शो में देवोलीना भट्टाचार्जी और अभिजीत बिचुकले की लड़ाई भी किसी से छुपी नहीं है। दोनों बेशक एक-दूसरे के साथ साथ बैठे नजर आते हैं लेकिन दोनों के बीच ही सबसे ज्यादा लड़ाई होती है। बीते एपिसोड में देवोलीना और अभिजीत बिचुकले के बीच जोरदार लड़ाई हुई।
इस दौरान देवोलीना ने अभिजीत को ये तक कह दिया था कि किसी को आप पर थूकना चाहिए, जिसके बाद अभिजीत का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया। इस दौरान दोनों के बीच की लड़ाई फिजिकल तक होने लग गई थी। हालांकि यूजर्स इनकी लड़ाई देखकर बोर हो गए हैं, जिस वजह से अब लोगों ने देवोलीना और अभिजीत की लड़ाई पर प्रतिक्रिया देते हुए एक्ट्रेस को खूब खरी-खोटी सुनाई है।
दरअसल, अभिजीत ने प्रतीक सहजपाल के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था, जिस वजह से देवोलीना भड़क गई थीं। इस दौरान देवोलीना और अभिजीत के बीच खूब लड़ाई की। इस दौरान देवोलीना ने अभिजीत से कहा, ‘एक नंबर की गंदगी है तू।’ वह आगे कहती हैं, ‘किसी को आप पर थूकना चाहिए।’ बाद में एक्ट्रेस ने अभिजीत पर थूक दिया। इतना ही नहीं, देवोलीना भट्टाचार्जी ने अभिजीत बिचुकले के माता-पिता के लिए भी गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था।
After seeing her behaviour in today’s episode anyone can feel Pratik is better than both of them. At least #RashmiDesai is calm at some point bt #DevoleenaBhattacharjee she is breaking things, shouting, using bad words at #Bichukle that’s shown other side of actors in real life
— Akhil (@Akhil_141) January 3, 2022
I think #DevoleenaBhattacharjee needs a strongest medicine ryt now she really needs it. I don’t know what is his problem with #AbhijitBichukale #dumboleena 👎👎👎👎fakest bi***
— Vivek (@Vivek18413560) January 3, 2022
बिग बॉस 15 को ऐसे चार कंटेस्टेंट मिल चुके हैं, जो सीधा फिनाले वीक में पहुंच गए हैं। इस सीजन में राखी सावंत, उमर रियाज, रश्मि देसाई और करण कुंद्रा ने टास्क जीतकर फिनाले वीक में जगह बनाई है।
