सार
भारती सिंह ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान भी लगातार काम किया था और डिलीवरी के महज 12 दिन बाद ही वह दोबारा अपने काम पर वापस आ गई। जिसके बाद कई लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। अब भारती सिंह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
कॉमेडियन भारती सिंह हाल ही में मां बनी हैं और उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। भारती सिंह ने अपनी गर्भावस्था के दौरान भी लगातार काम किया था और बच्चे को जन्म देने के महज 12 दिन बाद ही वह दोबारा अपने काम पर वापस आ गई। जिस तरह से भारती सिंह मां बनने के बाद भी अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी को संभाल रही हैं, उसे देखने के बाद कुछ यूजर्स ने उनकी तारीफ की तो वहीं कुछ को ये रास नहीं आया और वह उन्हें ट्रोल करने लगे। अब भारती सिंह ने इन सारी चीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।
भारती ने दिया ट्रोलर्स को जवाब
भारती सिंह ने लोगों के कमेंट पर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘अरे बेबी को छोड़कर आ गई है वो इतना छोटा है। मैं अभी भी बेबी को फीड कराती हूं और वो मेरा ही दूध पीता है और घर में इतने सारे लोग हैं दादी, नानी, बुआ, मासियां तो बच्चा सुबह से शाम को मेरे हाथ में आता है। तो मैंने बोला मैं शूट करने जाती हूं, तो बच्चा बहुत खुश है और सब लोग उसके साथ हैं’ और बहुत मस्ती में है, एंजॉय में है।
हुनरबाज देश की शान को होस्ट कर रही थीं भारती सिंह
बता दें कि भारती सिंह अपने पति हर्ष लिंबाचिया संग हुनरबाज को होस्ट करती हुई दिखाई दे रही थीं, हालांकि अब शो का फाइनल हो चुका है। भारती सिंह ने अपने बेबी की गृह प्रवेश की झलकियां भी शेयर की थीं और निक नेम भी बताया था। भारती ने कहा हमने उसका नाम गोला रखा है।
विस्तार
कॉमेडियन भारती सिंह हाल ही में मां बनी हैं और उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। भारती सिंह ने अपनी गर्भावस्था के दौरान भी लगातार काम किया था और बच्चे को जन्म देने के महज 12 दिन बाद ही वह दोबारा अपने काम पर वापस आ गई। जिस तरह से भारती सिंह मां बनने के बाद भी अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी को संभाल रही हैं, उसे देखने के बाद कुछ यूजर्स ने उनकी तारीफ की तो वहीं कुछ को ये रास नहीं आया और वह उन्हें ट्रोल करने लगे। अब भारती सिंह ने इन सारी चीजों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है।
Source link
Share this:
-
Click to share on Facebook (Opens in new window)
-
Like this:
Like Loading...
Bharti singh, bharti singh baby boy, bharti singh new video, bharti singh on hunarbaaz set, bharti singh on second baby, bharti singh son gola, Entertainment News in Hindi, Television Hindi News, Television News in Hindi, भारती सिंह का नया वीडियो, भारती सिंह का बेटा गोला, भारती सिंह दूसरा बच्चा, भारती सिंह हुनरबाज सेट