Entertainment

Bestseller Review Amazon Prime: मिथुन के ओटीटी डेब्यू पर अल्थिया का ग्रहण, श्रुति से ज्यादा दमकीं गौहर खान

सार

वेब सीरीज बेस्टसेलेर रिलीज हो गई है। इस सीरीज के जरिए अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा है। उनके साथ अभिनेत्री श्रुति हसन नजर आ रही हैं। आइए आपको सीरीज का रिव्यू देते हैं।

Movie Review

बेस्टसेलर

कलाकार

मिथुन चक्रवर्ती
,
श्रुति हसन
,
अर्जन बाजवा
,
गौहर खान
,
सत्यजीत दुबे
और
सोनाली कुलकर्णी

लेखक

अल्थिया कौशल
और
अन्विता दत्त

निर्देशक

मुकुल अभयंकर

निर्माता

एल्केमी प्रोडक्शन
,
सिद्धार्थ पी मल्होत्रा
और
सपना मल्होत्रा

ओटीटी

अमेजन प्राइम वीडियो

विस्तार

अल्थिया कौशल का नाम सुना है आपने? नहीं! अल्थिया डेल्मास कौशल से कुछ याद आया? अब भी नहीं! चलिए कुछ और क्लू देते हैं। कुछ फिल्मों के नाम आपको बताते हैं, ‘लव गेम’,  ‘गेम’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘नूर’, ‘थ्री स्टोरीज़’..? और शुक्रवार को ही रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मिथ्या’! अगर अब भी इस नाम को लेकर कुछ नहीं चमका। तो इन फिल्मों और वेब सीरीज की ओपनिंग क्रेडिट्स फिर से देखिए। इनमें बतौर पटकथा लेखक आपको अल्थिया कौशल का नाम दिखेगा। ‘मिथ्या’ में उनकी जोड़ी दमदार फिल्म ‘बुलबुल’ लिखने और निर्देशित करने वाली अन्विता दत्त के साथ बनी है। इसी जोड़ी ने इसी के साथ रिलीज हुई वेब सीरीज ‘बेस्टसेलर’ की पटकथा भी लिखी है। अन्विता के पहले अल्थिया दूसरों के साथ भी जोड़ी बनाकर ‘सलीम-जावेद’ टाइप कुछ करने की कोशिश कर चुकी हैं। लेकिन, अब तक जिस किसी भी फिल्म या सीरीज में उनका नाम जुड़ा, उसका नाम रोशन न हो सका। ये इंट्रो दरअसल आपके लिए वैधानिक चेतावनी है भविष्य के लिए। ताकि अगली बार जब आप कोई फिल्म या सीरीज देखें तो उसके लेखक का नाम जरूर देखें।

 

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
%d bloggers like this: