राजनीति पर आधारित वेब सीरीज
– फोटो : सोशल मीडिया
वेब सीरीज की दुनिया में क्राइम-थ्रिलर, सस्पेंस, लव और रोमांस से भरपूर काफी सारी कहानियां मौजूद हैं, जिसे देखना दर्शक काफी पसंद करते हैं। लेकिन आज बात राजनीतिक ड्रामे की होगी। बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं, जो राजनीति पर आधारित होती हैं। ऐसे ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई भी वेब सीरीज मौजूद हैं, जिसमें राजनीति से जुड़े मुद्दे को छुआ है और इन वेब सीरीज ने दर्शकों के बीच हंगामा भी मचाया है। आइए आज आपको पॉपुलर पांच राजनीतिक वेब सीरीज के बारे में बताते हैं।
हाउस ऑफ कार्ड ( House Of Cards, Netflix)
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज हाउस ऑफ कार्ड साल 2013 में आई थी, जिसमें अमेरिका की राजनीति को काफी अच्छे से समझाया गया है। इस सीरीज में कुल 6 एपिसोड हैं, जिसमें व्हाइट हाउस की आंतरिक राजनीति, अमेरिका में सीनेट और कांग्रेस की राजनीति से लेकर मेयर तक की लड़ाई को दिखाया गया है। इस सीरीज के पांच एपिसोड में केविन स्पेसी मुख्य किरदार में हैं, लेकिन छठे सीजन से पहले #MeToo के आरोपों की वजह से उन्हें हटा दिया गया था। उनके अलावा अभिनेत्री रोबिन राइट सीरीज में मुख्य किरदार में हैं।
सिटी ऑफ ड्रीम्स वेब सीरीज
– फोटो : सोशल मीडिया
सिटी ऑफ ड्रीम्स (City of Dreams)
वेब सीरीज सिटी ऑफ ड्रीम्स में परिवारवाद की राजनीति को दिखाया गया है। इस सीरीज के पहले सीजन में बहन और भाई के बीच राजनीतिक उत्ताराधिकारी के लड़ाई होती है और फिर दूसरे सीजन में ये लड़ाई बेटी और पिता के बीच बदल जाती है। इस सीरीज में अतुल कुलकर्णी, एजाज खान, प्रिया बापट और सचिन पिलगांवकर जैसे कलाकार मौजूद हैं। ये सीरीज हॉटस्टार पर मौजूद है।
तांडव
– फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
तांडव (Tandav)
सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया की वेब सीरीज ‘तांडव’ रिलीज से पहले ही चर्चा में आ गई थी। इस सीरीज में उत्तराधिकारी की लड़ाई और छात्र राजनीति को दिखाया गया है। इस सीरीज में सैफ अली खान और डिंपल कपाड़िया के अलावा मोहम्मद जीशान अय्यूब भी हैं। सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर आप देख सकते हैं।
महारानी वेब सीरीज
– फोटो : सोशल मीडिया
महारानी (Maharani)
इस लिस्ट में हुमा कुरैशी की वेब सीरीज ‘महारानी’ का नाम भी शामिल है। सोनी लिव की इस सीरीज में 90 के दशक के बिहार की राजनीति को दिखाया गया है, जिसमें रानी (हुमा कुरैशी) नाम की एक महिला अचानक ही बिहार की राजनीति में कदम रखती है, जिससे हर कोई हैरान रह जाता है। इस सीरीज में एक अनपढ़ औरत के राजनीतिक संघर्ष को दिखाया गया है।
डार्क 7 व्हाइट
– फोटो : सोशल मीडिया
डार्क 7 व्हाइट (Dark 7 White)
डार्क 7 व्हाइट एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें सुमित व्यास ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस सीरीज में राजस्थान के घराने की कहानी को दिखाया गया है, जिसमें एक युवा सीएम की हत्या शपथ ग्रहण के दिन ही हो जाती है। ऑल्ट बालाजी की इस वेब सीरीज में खूब सारा सस्पेंस भरा हुआ है।