गायक बप्पी लाहिड़ी ने इस सप्ताह की शुरुआत में अपनी मृत्यु से ठीक दो दिन पहले अपनी एक पुरानी तस्वीर पोस्ट की थी। गायक बप्पी लाहिड़ी का मंगलवार रात मुंबई के एक अस्पताल में स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याओं के कारण निधन हो गया।
बप्पी लाहिड़ी ने इंस्टाग्राम पर खुद की एक पुरानी मोनोक्रोम तस्वीर साझा की थी। इस तस्वीर में बप्पी दा एक चिंतनशील मूड में दिखाई दे रहे थे। उन्होंने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “ओल्ड इज ऑलवेज गोल्ड।”
बप्पी दा के नाम से मशहूर आलोकेश लाहिड़ी ने 1970 से 1990 के दशक के दौरान भारतीय सिनेमा को ‘आई एम ए डिस्को डांसर’, ‘जिमी जिमी’, ‘पग घुंघरू’, ‘इंतेहान हो गई’, ‘तम्मा तम्मा लोगे’, ‘यार बिना चैन कहां रे’, ‘आज रात जाए तो और चलते चलते’ जैसे बहतरीन डिस्को संगीत दिए थे।
बप्पी दा अपने हिट नंबरों के लिए उतने ही प्रसिद्ध थे, जितने सोने के प्रति उनके आकर्षण के लिए। बप्पी लाहिड़ी को 80 और 90 के दशक के ‘डिस्को किंग’ के रूप में जाना जाता था। नमक हलाल, डिस्को डांसर और डांस डांस जैसी फिल्मों में उनके गितों ने न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्धी हासिल की थी।
2000 के दशक में, बप्पी लाहिड़ी ने ‘द डर्टी पिक्चर’ के लिए ‘ऊह ला ला’, ‘गुंडे’ के लिए ‘तूने मारी एंट्री’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ के लिए ‘तम्मा तम्मा’ और हाल ही में ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ के लिए ‘अरे प्यार कर ले’ जैसे गाने गाए। उन्होंने आखिरी बार 2020 की फिल्म ‘बाघी 3’ के लिए गीत की रचना की थी।