बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Fri, 24 Dec 2021 12:35 PM IST
सार
Bank Holidays 2021 December: साल का आखिरी महीना यानी दिसंबर खत्म होने में बस 8 दिन शेष हैं। इस बीच आपके लिए जरूरी खबर ये है कि बैंक से जुड़े काम आपको जल्द निपटाने होंगे, क्योंकि आज से 31 दिसंबर तक छह दिन बैंक बंद रहेंगे।
BANK HOLIDAY
– फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर
ख़बर सुनें
विस्तार
राज्यों में अलग-अलग छुट्टियां
आरबीआई की तरफ से जारी छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, आज की छुट्टी को छोड़कर कल 25 दिसंबर क्रिसमस से लेकर नया साल शुरू होने तक पांच दिन बैंक में अवकाश रहेगा। हालांकि, इनमें से कई छुट्टियां स्थानीय हैं। बता दें कि बैंकों की छुट्टियां देश के अलग-अलग राज्यों और हिस्सों के हिसाब से भी अलग-अलग होती हैं। आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट में भी अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग छुट्टियों का ब्योरा रहता है। इसके अलावा बैंकों मे दूसरे और चौथे शनिवार को भी अवकाश रहता है जिसके चलते इनकी संख्या बढ़ जाती है।
कल से इन इन पांच दिन बैंक बंद
25 दिसंबर क्रिसमस-चौथा शनिवार (बेंगलुरु और भुवनेश्वर को छोड़कर सभी जगह बैंक बंद)
26 दिसंबर रविवार (साप्ताहिक अवकाश) सभी जगह
27 दिसंबर क्रिसमस सेलिब्रेशन (आइजोल में बैंक बंद)
30 दिसंबर यू कियांग नॉन्गबाह (शिलॉन्ग में बैंक बंद)
31 दिसंबर न्यू ईयर्स इवनिंग (आइजोल में बैंक बंद)