बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Thu, 20 Jan 2022 04:52 PM IST
सार
Axis Bank Changed FD Interest Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) को निवेश का सुरक्षित और मुनाफे वाला माध्यम माना जाता है। हालांकि, बीते कुछ साल में एफडी पर ब्याज दरें कम हुई हैं, यही वजह है कि लोगों का आकर्षण भी कम हो गया है। ऐसे में इस समय एसबीआई और एचडीएफसी समेत कई बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बदलाव किया है। अब एक्सिस बैंक भी इस सूची में शामिल हो गई है।
ख़बर सुनें
विस्तार
एक्सिस बैंक ने ब्याज दरें कीं संशोधित
एक्सिस बैंक ने 20 जनवरी यानी गुरुवार से एफडी पर ब्याज दरों में संशोधित कर दिया है। ये बदलाव 2 करोड़ रुपये से कम जमा पर किए गए हैं। एक्सिस बैंक 7 दिनों और 29 दिनों के बीच मैच्योरिटी के साथ एफडी पर 2.50 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। 30 दिनों से 3 महीने से कम की एफडी के लिए 3 फीसदी, जबकि 3 महीने और 6 महीने से कम एफडी के लिए 3.5 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है। बता दें एक्सिस बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अलग-अलग अवधि में एफडी पेश करता है। वरिष्ठ नागरिकों को 7 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली जमा पर 2.5% से 6.50% तक की ब्याज दर मिलेगी। इससे पहले एचडीएफसी और भारतीय स्टेट बैंक ब्याज दरों में बदलाव कर चुके हैं।
एचडीएफसी ने भी ब्याज दरों में किया था बदलाव
बीते दिनों अक्तूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों का एलान करने के साथ ही एचडीएफसी बैंक ने एक और बड़ी घोषणा की थी। दरअसल, बैंक ने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया था। इसके बाद एचडीएफसी बैंक की चुनिंदा अवधियों के लिए एफडी पर ब्याज दरें बढ़ गई थीं। बैंक की ओर से निर्धारित की गईं नई ब्याज दरें 12 जनवरी, 2021 से प्रभावी हुई हैं। इसके तहत दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दरों में 5 से 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की गई है। अब 2 साल 1 दिन और 3 साल के बीच की एफडी पर 5.2 फीसदी, 3 साल 1 दिन और 5 साल पर 5.4 फीसदी और 5 साल 1 दिन और 10 साल की फीसदी पर 5.6 फीसदी ब्याज मिलेगा।
एसबीआई भी ग्राहकों को दे चुका है तोहफा
इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहकों को खुशखबरी देते हुए एफडी पर ब्याज दरों में 0.10 फीसदी का इजाफा किया था। एसबीआई ने एक साल से अधिक और दो साल से कम अवधि के एफडी पर ब्याज दर बढ़ाया है। बैंक ने इस अवधि के एफडी पर ब्याज की दर को 5 फीसदी से बढ़ाकर 5.1 फीसदी कर दिया है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों के लिए ब्याज की दर 5.50 फीसदी से बढ़कर 5.60 फीसदी हो गई है। नई दर शनिवार से प्रभावी हो गई है। ब्याज की यह दर दो करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए है।