किसी भी व्यक्ति के लिए बुढ़ापे के दिन थोड़े मुश्किल हो जाते हैं। ऐसे में अगर आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़े तो मुश्किलें और बढ़ जाती हैं। यही कारण है कि ज्यादातर लोग अपना बुढ़ापा सिक्योर करके चलना चाहते हैं। अगर आप भी अपने लिए एक सुरक्षित भविष्य चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, अटल पेंशन योजना से जुड़कर आप और आपकी पत्नी दोनों 10 हजार रुपये महीने तक पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। अगर आपको और आपकी पत्नी को हर महीने 5 हजार रुपये पेंशन मिले तो इससे आर्थिक तौर पर बड़ी राहत मिलेगी। इसके साथ आप अपने बुढ़ापे को बड़ी ही आसानी से बिना किसी दूसरे व्यक्ति के ऊपर आर्थिक तौर पर निर्भर हुए बिता सकेंगे। वहीं इसके लिए एक उम्र सीमा तय की गई है, जिसके अंदर के ही लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। तो आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
- इसमें निवेश करने से पहले ध्यान देने वाली बात ये है कि इसका लाभ केवल वही लोग उठा सकते हैं, जिनकी उम्र 40 साल से कम है। 40 साल से ज्यादा के लोग अटल पेंशन योजना में निवेश करने के पात्र नहीं हैं। वहीं कोई भी भारतीय नागरिक बुढ़ापे में आमदनी के लिए इस योजना में निवेश करके अधिकतम 5 हजार रुपये तक पेंशन प्राप्त कर सकता है।
हर माह पेंशन की गारंटी
- मई 2015 में भारत सरकार ने अटल पेंशन योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत सरकार हर महीने पेंशन की गारंटी देती है। इस स्कीम में 60 की उम्र पार होते ही आपको कम से कम 1 हजार रुपये वहीं अधिकतम 5 हजार रुपये पेंशन के रूप में प्राप्त कर सकते हैं।
- यदि आप 18 से 40 साल के बीच हैं, तो आप आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको कम से कम 20 साल तक निवेश करना होगा और 60 साल की उम्र होने तक आपको निवेश करते रहना है।
- यदि आप 18 साल की उम्र से अटल पेंशन योजना में हर माह 210 रुपये का निवेश करते हैं तो आपको पेंशन के रूप में 5 हजार रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। वहीं 42 रुपये का निवेश करने पर आपको 1 हजार रुपये महीने पेंशन मिलेगी। खास बात ये है कि इस निवेश में आपका पैसा नहीं डूबेगा।
