स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Tue, 08 Mar 2022 10:46 PM IST
सार
माही सिवाच और पलक जाम्ब्रे सहित चार भारतीय लड़कियों ने एएसबीसी एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली है। जॉर्डन की राजधानी अम्मान में चल रहे टूर्नामेंट में मंगलवार को चारों खिलाड़ियों ने खिताबी मुकाबले में पहुंचकर पदक पक्का किया।
ख़बर सुनें
विस्तार
माही ने 46 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में जॉर्डन की सादेन अलरामही को हराकर भारत के लिए दिन अच्छी की शुरुआत की। माही ने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया और रेफरी ने तीसरे राउंड में मुकाबला रोककर भारतीय मुक्केबाज को विजेता घोषित किया। पलक ने भी 48 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल में आक्रामक रवैया दिखाया और कजाकिस्तान की गौखर जरडेन को आसानी से 5-0 के शिकस्त दी।
विनी और यक्षिता ने भी आसान जीत से फाइनल में प्रवेश किया। विनी (50 किग्रा) ने इराक की दल्या अल-समररे को हराया, वहीं यक्षिका ने कजाकिस्तान की शखनाज तेरझानोवा को 5-0 पराजित किया।
भारत ने इस प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में 21 पदक सुनिश्चित कर लिए हैं। इस टूर्नामेंट में पुरुषों और महिलाओं के दोनों आयु वर्ग (युवा और जूनियर) के मुकाबले एक साथ खेले जा रहे हैं।
भारत ने इससे पहले दुबई में 2021 में आयोजित एशियाई युवा और जूनियर मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 14 स्वर्ण सहित 39 पदक जीते थे।
लड़कियों के वर्ग में 11 मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक पक्के किए, जबकि निर्झरा बाना (80 किग्रा से अधिक) सीधे फाइनल में खेलेंगी। जूनियर बालक वर्ग में नौ मुक्केबाजों ने सेमीफाइनल में प्रवेश करके पदक पक्के किए।
देश के युवा पुरुष मुक्केबाज वंशज (63.5 किग्रा) और आनंद यादव (54 किग्रा) ने सोमवार की रात को अपने मुकाबलों में समान 5-0 से अंतर से जीत हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनायी थी। पिछली बार रजत पदक जीतने वाले वंशज ने ईरान के मोहम्मद पारसी को जबकि आनंद ने ताजिकिस्तान के बुजुर्गमेखर इक्सानोव को हराया। भारत के आयुष (57 किग्रा), रुद्र प्रताप सिंह (60 किग्रा) औऱ अंजनी कुमार मुमाना (67 किग्रा) को हालांकि क्वार्टर फाइनल में हार मिली।
प्रतियोगिता में भारत के अलावा ईरान, कजाकिस्तान, मंगोलिया, ताजिकिस्तान और उज्बेकिस्तान सहित 21 देशों के 352 मुक्केबाज हिस्सा ले रहे हैं। फाइनल 13 और 14 मार्च को खेले जाएंगे।