पूजा बेदी- आर्यन खान
– फोटो : सोशल मीडिया
आर्यन खान ड्रग मामले में पूरा बॉलीवुड शाहरुख खान के साथ खड़ा नजर आया। ऐसे में जब हाई कोर्ट से आर्यन खान की जमानत याचिका को स्वीकार लिया गया है, तब से ही बॉलीवुड सिलेब्स में खुशी की लहर है। वहीं दूसरी और ये सिलेब्स पहले न्यान न मिलने की निंदा करते भी नजर आ रहे हैं। हाल में ही अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी ने खुलकर आर्यन का समर्थन किया है और उन सभी की निंदा की, जिन्होंने आर्यन पर मानसिक हमला किया। पूजा ने इस मामले पर कहा कि ऐसे मामलों पर जमानत के लिए कुछ नियम होने चाहिए। आर्यन को जेल में हार्ड कोर क्रिमिनल के बीच डाल दिया गया। इतना ही नहीं उसकी जमानत को बार बार रिजेक्ट भी किया गया जैसे वह कोई बड़ा क्रिमिनल हो। चलिए जानते हैं मीडिया से बाद करते हुए पूजा बेदी ने क्या कहा।
पूजा बेदी- आर्यन खान
– फोटो : सोशल मीडिया
सेलेब्स और उनके बच्चे इंसान ही हैं
मीडिया से रूबरू होते हुए पूजा ने कहा कि ‘आर्यन को हार्ड कोर क्रिमिनल के साथ रहने पर मजबूर कर दिया, जबकि उसे दोषी ठहराने के लिए सबूत नहीं थे। ऐसे मामलों में जमानत का प्रवधान होने के बाद भी मीडिया ने उसकी छवि को नकारात्मकता के साथ दिखाया। ये इन सभी के लिए शर्म की बात है जिन्होंने भीड़ में शामिल होकर ट्रोल किया। ये नहीं भूलना चाहिए कि सेलेब्स और उनके बच्चे हर किसी की तरह इंसान ही हैं। लेकिन उन्हें हमेशा निशाना बनाकर ट्रोल किया जाता है।
पूजा बेदी और आर्यन खान
– फोटो : सोशल मीडिया
युवाओं को सुरक्षा की जरूरत
पूजा ने आगे कहा कि आर्यन पर मीडिया, अधिकारियों और सिस्टम ने कोई दया नहीं दिखाई। इतना ही नहीं, बिना सबूतों के हफ्तों तक, एक अपराधी की तरफ उसे जेल में रखा गया। ऐसे मामलों में जमानत का प्रवधान होने के बाद भी उसे सजा दी गई। पूजा ने आगे कहा कि युवाओं को समर्थन और सुरक्षा की जरूरत है। क्योंकि हमें देश के युवाओं को सुरक्षित रखने की जरूरत है। यहां तक की हमें युवाओं में अपने कानून और उसकी प्रक्रियाओं में विश्वास जगाने की जरूरत है। क्योंकि आर्यन को गलती से ज्यादा सजा दी गई।
आर्यन खान
– फोटो : सोशल मीडिया
बता दें कि 3 अक्तूबर से आर्यन खान हिरासत में है। तमाम कानूनी दाव पेंच के बाद आर्यन खान को 29 अक्तूबर को जेल से रिहाई मिलने जा रही है। ऐसे में बॉलीवुड सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी खुशी को जाहिर कर रहे हैं।
पहले भी पूजा कर चुकी हैं आर्यन का समर्थन
एक्ट्रेस ने पहले भी आर्यन का साथ देते हुए ट्वीट कर कहा था कि अगर आर्यन के पास से कोई ड्रग्स नहीं मिले हैं तो फिर उस मासूम को जेल में क्यों रखा गया है। ऐसा करने से उसपर मानसिक रूप से प्रभाव पड़ेगा।