ज्योतिष डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता सिंह
Updated Sun, 10 Apr 2022 12:01 AM IST
सार
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने जा रहा है। सप्ताह की शुरुआत में आलस्य आप पर हावी होने का प्रयास करेगा। इस दौरान करियर-कारोबार को लेकर प्रगति भी थोड़ी धीमी रहेगा।
Aries horoscope 2022
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
मेष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला साबित होने जा रहा है। सप्ताह की शुरुआत में आलस्य आप पर हावी होने का प्रयास करेगा। इस दौरान करियर-कारोबार को लेकर प्रगति भी थोड़ी धीमी रहेगा। यदि आप साझेदारी में व्यापार कर रहे हैं तो आपको हिसाब-किताब ठीक-ठाक करके आगे बढ़ने की जरूरत है। इस दौरान कोई भी बड़ा निर्णय जल्दबाजी में या फिर भावनाओं में बहकर लेने से बचें। बेहतर होगा कि कोई भी कदम उठाने से पहले अपने इष्टमित्रों या फिर शुभचिंतकों की सलाह ले लें। सप्ताह के उत्तरार्ध में नौकरीपेशा वाले व्यक्तियों को इस दौरान अत्यधिक सावधानी से कार्य करना होगा। इस दौरान आपका आत्मविश्वास ही आपकी हर समस्या का समाधान बनेगा। नौकरीपेशा महिलाओं को आफिस और घर के बीच तालमेल बिठाने में कुछेक दिक्कतें आ सकती हैं। प्रेम संबंध में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। कठिन परिस्थितियों के बीच जीवनसाथी आपकी ढाल बनकर खड़ा होगा। खान-पान का विशेष ख्याल रखें।