Tech

Apple Event Today: नए मैकबुक प्रो और Airpods 3 की लॉन्चिंग आज, ऐसे देखें लाइव इवेंट

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Mon, 18 Oct 2021 10:46 AM IST

सार

इवेंट का आयोजन भी वर्चुअल तौर पर हो रहा है जिसे आप एपल की आधिकारिक वेबसाइट और एपल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर आज रात 10.30 बजे से लाइव देख सकेंगे।

ख़बर सुनें

आज यानी 18 अक्तूबर को एपल का साल 2021 का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट है। एपल के आज के इस इवेंट में कई सारे प्रोडक्ट की लॉन्चिंग होने वाली है। एपल ने हाल ही में iPhone 13 सीरीज को 120Hz प्रो-मोशन डिस्प्ले के साथ पेश किया है जिसकी झलक आज के इवेंट में लॉन्च होने वाले मैकबुक में देखने को मिल सकती है। इस इवेंट में MacBook Pro के नए मॉडल पेश हो सकते हैं। इसके अलावा एपल के इस इवेंट में AirPods 3 भी लॉन्च हो सकता है।

कैसे देखें एपल का इवेंट
एपल के इस इवेंट को ‘Unleashed’ नाम दिया गया है। इस इवेंट का आयोजन भी वर्चुअल तौर पर हो रहा है जिसे आप एपल की आधिकारिक वेबसाइट और एपल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर आज रात 10.30 बजे से लाइव देख सकेंगे। आइए अब जानते हैं इस इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट के बारे में…

14 या 16 इंच का नया मैकबुक प्रो
अभी तक जो लीक रिपोर्ट सामने आई हैं उनके मुताबिक इस इवेंट में एपल 14 इंच और 16 इंच की साइज में MacBook Pro के नए मॉडल पेश कर सकता है। नए मैकबुक प्रो के साथ फ्लैट एज डिजाइन मिल सकती है। यह डिजाइन ठीक उसी तरह की होगी जैसा कि आईफोन 13 सीरीज में है। इसके अलावा बेजल पहले के मुकाबले कम मिलेंगे। इसके अलावा नए मैकबुक के साथ ब्रांडिंग की जगह बदली जा सकती है। आईफोन 13 सीरीज की तरह नए मैकबुक में नॉच को छोटा किया जा सकता है।

मिनी एलईडी डिस्प्ले
एपल ने इसी साल पहली बार मिनी एलईडी डिस्प्ले को 12.9 इंच वाले आईपैड प्रो के साथ पेश किया था और अब कहा जा रहा है कि MacBook Pro को भी इसी मिनी एलईडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में नए मैकबुक के साथ बेहतर कॉन्ट्रास्ट, हाई रिफ्रेश रेट प्रो-मोशन 120Hz जैसे फीचर्स मिलते हैं। नए मैकबुक प्रो के साथ कंपनी टच बार को हटा सकती है। इसके अलावा नए मैकबुक प्रो को Apple M1X चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा।

AirPods 3
इस इवेंट में एपल AirPods 3 को लॉन्च कर सकता है, हालांकि इसकी लॉन्चिंग पिछले महीने आईफोन 13 सीरीज के साथ होने वाली थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। AirPods 3 के साथ छोटे पॉड्स मिल सकते हैं और चार्जिंग केस को नई डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। AirPods 3 की कीमत को लेकर भी कहा जा रहा है कि यह किफायती होगा। इसमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन भी मिलेगा।

macOS 12 Monterey
iOS 15, iPadOS 15, watchOS 8 और tvOS 15 की लॉन्चिंग के बाद सभी की नजरें अब macOS 12 Monterey की लॉन्चिंग पर है। आज के इवेंट में macOS 12 Monterey की लॉन्चिंग तारीख का एलान हो सकता है।

विस्तार

आज यानी 18 अक्तूबर को एपल का साल 2021 का दूसरा सबसे बड़ा इवेंट है। एपल के आज के इस इवेंट में कई सारे प्रोडक्ट की लॉन्चिंग होने वाली है। एपल ने हाल ही में iPhone 13 सीरीज को 120Hz प्रो-मोशन डिस्प्ले के साथ पेश किया है जिसकी झलक आज के इवेंट में लॉन्च होने वाले मैकबुक में देखने को मिल सकती है। इस इवेंट में MacBook Pro के नए मॉडल पेश हो सकते हैं। इसके अलावा एपल के इस इवेंट में AirPods 3 भी लॉन्च हो सकता है।

कैसे देखें एपल का इवेंट

एपल के इस इवेंट को ‘Unleashed’ नाम दिया गया है। इस इवेंट का आयोजन भी वर्चुअल तौर पर हो रहा है जिसे आप एपल की आधिकारिक वेबसाइट और एपल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर आज रात 10.30 बजे से लाइव देख सकेंगे। आइए अब जानते हैं इस इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट के बारे में…

14 या 16 इंच का नया मैकबुक प्रो

अभी तक जो लीक रिपोर्ट सामने आई हैं उनके मुताबिक इस इवेंट में एपल 14 इंच और 16 इंच की साइज में MacBook Pro के नए मॉडल पेश कर सकता है। नए मैकबुक प्रो के साथ फ्लैट एज डिजाइन मिल सकती है। यह डिजाइन ठीक उसी तरह की होगी जैसा कि आईफोन 13 सीरीज में है। इसके अलावा बेजल पहले के मुकाबले कम मिलेंगे। इसके अलावा नए मैकबुक के साथ ब्रांडिंग की जगह बदली जा सकती है। आईफोन 13 सीरीज की तरह नए मैकबुक में नॉच को छोटा किया जा सकता है।

मिनी एलईडी डिस्प्ले

एपल ने इसी साल पहली बार मिनी एलईडी डिस्प्ले को 12.9 इंच वाले आईपैड प्रो के साथ पेश किया था और अब कहा जा रहा है कि MacBook Pro को भी इसी मिनी एलईडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में नए मैकबुक के साथ बेहतर कॉन्ट्रास्ट, हाई रिफ्रेश रेट प्रो-मोशन 120Hz जैसे फीचर्स मिलते हैं। नए मैकबुक प्रो के साथ कंपनी टच बार को हटा सकती है। इसके अलावा नए मैकबुक प्रो को Apple M1X चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा।

AirPods 3

इस इवेंट में एपल AirPods 3 को लॉन्च कर सकता है, हालांकि इसकी लॉन्चिंग पिछले महीने आईफोन 13 सीरीज के साथ होने वाली थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। AirPods 3 के साथ छोटे पॉड्स मिल सकते हैं और चार्जिंग केस को नई डिजाइन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। AirPods 3 की कीमत को लेकर भी कहा जा रहा है कि यह किफायती होगा। इसमें एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन भी मिलेगा।

macOS 12 Monterey

iOS 15, iPadOS 15, watchOS 8 और tvOS 15 की लॉन्चिंग के बाद सभी की नजरें अब macOS 12 Monterey की लॉन्चिंग पर है। आज के इवेंट में macOS 12 Monterey की लॉन्चिंग तारीख का एलान हो सकता है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

14
videsh

रिपोर्ट: ताइवान को चीन से बढ़ा खतरा, अमेरिका से फाइटर जेट डिलीवरी में तेजी लाने को कहा

13
Desh

एनएसजी का 37वां स्थापना दिवस: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बोले- सुरक्षाबल ड्रोन और हवाई हमलों के लिए खुद को तैयार रखें

To Top
%d bloggers like this: